पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/14 फरवरी 2024) :
पेण्ड्रा पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटर सायकल चोर एवं खरीददार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 मोटरसाइकल बरामद किया गया है। चोरी किये गये मोटर सायकल का रंग बदलकर आरोपी उसे बेचने के फिराक में थे लेकिन पकड़े गए। दोनों आरोपियों को अमलाई एवं धनपुरी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

पकड़े गए आरोपियों में से राकेश कुमार पनिका आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश के अमलई, बुढार, सोहागपुर थाने में 420, मारपीट व अपहरण का अपराध दर्ज है। आरोपी को साईबर सेल टीम के अथक प्रयासो से गिरफ्तार किया गया। जिले में लगातार हो रहे मोटर सायकल चोरी में दिनांक 04.02.2024 के रात्रि एवं 12.01.2024 के दिन में साप्ताहिक बाजार पेण्ड्रा से चोरी हुये मोटर सायकल टी.वी.एस. अपाचे व हीरो होंडा, स्पलेंडर प्लस के पतासाजी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के निर्देश में एस.डी.ओ.पी. श्याम सिदार के पर्यवेक्षक पर थाना पेण्ड्रा पुलिस व साइबर सेल की टीम गठित की गई थी।
मुखबीर सूचना पर राकेश पनिका पिता तुलसी पनिका उम्र 43 वर्ष सा. अमलई मध्य प्रदेश से पूछताछ करने पेण्ड्रा सप्ताहिक बाजार व अन्य जगह से 08 नग चोरी करना चोरी किये मोटर सायकल में से 04 नग मोटर सायकल अंसारी आटो पार्टस के मालिक अब्दुल हलील उर्फ राजा निवासी धनपुरी के पास बेचना बताया। उक्त 08 नग मोटर सायकल में से आरोपी राकेश कुमार पनिका के कब्जे से 04 नग व आरोपी अब्दुल हलील उर्फ राजा के कब्जे से 04 नग मोटर सायकल कुल 08 नग मोटर सायकल बरामद किया गया तथा माल मशरूका को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पेण्ड्रा निरीक्षक नवीन कुमार बोरकर, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र भारद्वाज व साइबर सेल प्रभारी सुरेश ध्रुव, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, आरक्षक सुरेन्द्र विश्वकर्मा, आर. महेन्द्र परस्ते, आर. राजेश शर्मा व टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।