पुलिस अधीक्षक की पहल : मतदाताओं को जागरूक करने जुंबा डांस के साथ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन 10 अप्रैल को पेण्ड्रा में किया…,सभी उम्र के प्रतिभागी लगाएंगे दौड़…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/09 अप्रैल 2024) :
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जुंबा डांस के साथ मैराथन प्रतियोगिता 10 अप्रैल बुधवार को मल्टीपरपस स्कूल ग्राउंड पेण्ड्रा से सुबह 6 बजे शुरु होगी, जिसमें युवा, बच्चों समेत सभी उम्र के प्रतिभागी दौड़ लगाएंगे।

जीपीएम जिला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में बुधवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के आमजन के बीच मतदान संबंधी जागरूकता का प्रसार किया जाना है। मैराथन के आयोजन हेतु तैयारियां जोरों पर हैं। मैराथन दौड़ का शुभारंभ सुबह 6 बजे मल्टीपरपस स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर स्विमिंग पुल के सामने रोड से होते हुए शुभकामना दुकान के सामने से होते हुए दुर्गा चौक से होकर अमरपुर रोड पर दुर्गा सरोवर मोड़ से मुक्तिधाम रोड से वापस मल्टीपरपस स्कूल ग्राउंड में समापन होगा। प्रतिभागियों के लिए जुंबा डांस इत्यादि कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इच्छुक प्रतिभागी सुबह 5:30 सीधे मल्टीपरपस स्कूल ग्राउंड पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या लिंक के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं: https://forms.gle/aGui5PXxTuDBpZmK6