पुरानी बस्ती पेण्ड्रा में दुर्गोत्सव का शानदार 50वां वर्षगांठ…,दुर्गोत्सव समिति द्वारा पंडाल को आकर्षक सजाने के साथ ही 9 दिनों से किए जा रहे विभिन्न आयोजन…,आकर्षक झांकी, धुमाल के साथ नगर भ्रमण कर दशहरा के दिन किया जाएगा माता का विसर्जन…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/11 अक्टूबर 2024) :
सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति पुरानी बस्ती पेण्ड्रा के द्वारा दुर्गोत्सव का शानदार 50वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है।

दुर्गोत्सव के 50वें वर्ष को लेकर समिति के सदस्यों और पुरानी बस्ती के लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। समिति द्वारा पंडाल को बहुत ही आकर्षक रूप से सजाने के साथ ही पिछले 9 दिनों से माता की भक्ति में भजन संध्या, बांसुरी वादन, रास गरबा, डांडिया, जगराता सहित अलग अलग दिनों में विभिन्न आयोजन किए गए हैं। 50वें वर्ष को यादगार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही है।

दशहरा के दिन माता के विसर्जन को लेकर भी व्यापक तैयारी की जा रही है। जिसमें माता की आकर्षक झांकी, धुमाल, पड़ाके के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा। विसर्जन में पुरानी बस्ती के सैकड़ों लोग शामिल होंगे। पुरानी बस्ती पेण्ड्रा के दुर्गोत्सव के 50वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए समिति के सदस्य उपेंद्र तिवारी, धनंजय शर्मा, दशरथ गुप्ता, गप्पु गुप्ता, दीपचंद गुप्ता, श्रीकांत ताम्रकार, विकास शर्मा, अतुल तिवारी, शंकर नामदेव, अशोक गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, अजय तिवारी, मोहनदत्त शर्मा, आशीष गुप्ता, घनश्याम श्रीवास, बबलू काछी, लोकेश पांडेय, रितिक केवट इत्यादि तन, मन, धन से समर्पित भाव से माता रानी की सेवा में लगे हुए हैं।