पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/23 अगस्त 2024) :
प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) योजना के तहत गौरेला विकासखण्ड के बैगा बाहुल्य 13 ग्राम पंचायतों में लाभार्थी संतृप्ति शिविरों का आयोजन 23 अगस्त से 5 सितम्बर तक किया जा रहा है। आईईसी कैंपेन तथा लाभार्थी संतृप्ति शिविरों का आयोजन अलग-अलग तिथियों एवं स्थानों पर सुबह 10 बजे से 1ः30 बजे और दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक होगा। शिविरों के माध्यम से 13 ग्राम पंचायतों के 54 बसाहटों में बैगा परिवारों को शत-प्रतिशत संतृप्ति की जानी है। जिला कार्यालय प्रमुखों द्वारा शिविरों में आधार कार्ड, मनरेगा जाबकार्ड, प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण, विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जल जीवन मिशन, वन अधिकार पट्टा, वोटर आईडी, बैंक खाता, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जन-धन खाता, वन अधिकार पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृत्व वन्दना योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सिकल सेल की जांच एवं मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी।
पीएम जनमन योजना के तहत लाभार्थी संतृप्ति शिविरों के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 अगस्त को सुबह 10 से 1ः30 बजे तक पंचायत भवन साल्हेघोरी एवं दोपहर 2ः30 से 5ः30 बजे तक पंचायत भवन डाहीबहरा में शिविर आयोजित किया गया। 24 अगस्त को सुबह 10 से 1ः30 बजे तक पंचायत भवन जोराडोंगरी पंडरीपानी एवं दोपहर 2ः30 से 5ः30 बजे तक करंगरा (लमिया बाई के घर के पास) धनौली में शिविर लगेगा। 28 अगस्त को सुबह 10 से 1ः30 बजे तक सेमरहा स्कूल के पास अंधियारखोह एवं दोपहर 2ः30 से 5ः30 बजे तक पंचायत भवन के पास तलवाटोला गोरखपुर में शिविर लगेगा। 29 अगस्त को सुबह 10 से 1ः30 बजे तक माध्यमिक शाला स्कूल आमाडोह एवं दोपहर 2ः30 से 5ः30 बजे तक माध्यमिक शाला परिसर बैगापारा केंवची में शिविर आयोजित होगा। 30 अगस्त को सुबह 10 से शाम 5ः30 बजे तक मड हाउस के पास ठाडपथरा एवं प्राथमिक शाला डोकरगढ़ी चुकतीपानी में शिविर लगेगा। 2 सितम्बर को सुबह 10 से शाम 5ः30 बजे तक प्राथमिक शाला धौरामूढ़ा देवरगांव एवं प्राथमिक शाला चिकनियापारा पकरिया में और 5 सितम्बर को सुबह 10 से शाम 5ः30 बजे तक फॉरेस्ट बंगला जोबाटोला के पास पीपटरखुटी में शिविर लगेगा।
पीएम जनमन योजना : जिले के बैगा बाहुल्य 13 ग्राम पंचायतों में लाभार्थी संतृप्ति शिविरों का आयोजन 23 अगस्त से 5 सितम्बर तक…,बैगा जनजाति को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने शिविर में उपस्थित रहेंगे सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी…
