पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष श्रीवास ने मुख्यमंत्री से मिलकर दी जन्मदिन की बधाई

रायपुर।पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/21 फरवरी 2024) :
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) मनीष श्रीवास ने 21 फरवरी बुधवार को मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपने एवं जीपीएम जिले वासियों की ओर से दी जन्मदिन की बधाई दी।

साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से जीपीएम जिले के विकास कार्यों के बारे में चर्चा की व गौरला पेण्ड्रा मरवाही जिले आने का न्योता दिया, जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सहर्ष स्वीकार किया। ज्ञात हो कि जीपीएम जिले के मनीष श्रीवास मुख्यमंत्री के काफी करीबी माने जाते है।