पंच के निमंत्रण पर स्कूल समय में पंच के घर मुर्गा भात खाने और शराब पीने का प्रधान पाठक का वीडियो हुआ वायरल…,स्वीपर और पंच पर लग रहा साजिश करने का आरोप…,23 वर्षों से पदस्थ प्रधान पाठक के विरुद्ध ऐसी शिकायत पहले कभी भी नहीं मिली….,सरपंच, पूर्व सरपंच, एसएमसी अध्यक्ष ने मामले की निष्पक्ष जांच के बाद कार्यवाही का मांग किया

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/02 मार्च 2024) :
गांव के पंच के आमंत्रण पर स्कूल समय में प्रधान पाठक पंच के घर जाकर मुर्गा भात खाए और शराब पिए। अब इसका वीडियो वायरल हुआ हुआ है, जिसे शिक्षा विभाग ने संज्ञान में लिया है, क्योंकि ड्यूटी के समय स्कूल छोड़कर जाना और शराब पीना सेवा शर्तों के विरूद्ध है। वहीं गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच, एसएमसी अध्यक्ष इस मामले में निष्पक्ष जांच के बाद कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, क्योंकि 23 वर्षों से पदस्थ प्रधान पाठक के विरुद्ध ऐसी शिकायत पहले कभी भी नहीं मिली थी।

मामला शुक्रवार 1 मार्च का मरवाही ब्लाक के ग्राम नाका का है। इस दिन दोपहर में नाका गांव का पंच महेश सिंह उर्फ रिंकु पिता रामायण सिंह गोंड़ स्कूल के स्वीपर राजेंद्र सिंह पिता भंवर सिंह गोंड़ के साथ प्रायमरी स्कूल आया और प्रधान पाठक जलेश्वर प्रसाद साव से अपने घर पर दोपहर का भोजन करने के लिए जिद करने लगा। प्रधान पाठक ने पंच से कहा कि वह स्कूल में अकेले ड्यूटी पर हैं इसलिए छुट्टी के बाद आयेंगे। लेकिन पंच और स्वीपर जिद करके प्रधान पाठक को भोजन कराने घर ले गए।

पंच ने भोजन में मुर्गा भात परोस दिया और बॉटल में महुआ का शराब ले आया और पीने की जिद करते हुए शराब भी पिला दिया। इस दौरान स्कूल के सीएसी ध्यान सिंह वाकरे स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे तो प्रधान पाठक वहां से नदारत मिले। रसोइया ने बताया कि पंच और स्वीपर जिद करके प्रधान पाठक को अपने घर ले गए हैं। जिसके बाद सीएसी वहां पहुंचे तो देखे कि तीनों मुर्गा भात शराब का सेवन कर रहे थे। उन्होंने सीएसी को भी वहां बैठा लिया लेकिन सीएसी उनसे कुछ देर बात करने के बाद वहां से चले गए।

मुर्गा भात शराब के सेवन के दौरान का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया जिसके बाद मामला अब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आ गया है और अधिकारी प्रधान पाठक जलेश्वर प्रसाद साव और स्वीपर के विरुद्ध कार्यवाही की तैयारी में हैं, क्योंकि ड्यूटी के समय स्कूल छोड़कर जाना और शराब पीना सेवा शर्तों के विरूद्ध है।

स्वीपर और पंच पर साजिश करने का आरोप लगा ग्रामीणों ने की जांच की मांग
इस मामले में ग्रामवासी स्वीपर और पंच पर प्रधान पाठक के विरुद्ध साजिश करने का आरोप लगा रहे हैं। प्रायमरी स्कूल में पदस्थ स्वीपर राजेंद्र सिंह कार्य के प्रति लापरवाह है जिसके कारण उसका मानदेय काटा गया है। इससे पहले प्रधान पाठक ने उसे काम से निकाल दिया था लेकिन पंच और कुछ ग्रामीणों की सिफारिश के बाद उसे वापस काम पर रखा गया था। इसलिए ग्राम पंचायत नाका के सरपंच के सरपंच अवतार सिंह वाकरे, पूर्व सरपंच अमान सिंह वाकरे, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लोकनाथ मानिकपुरी सहित अन्य ग्रामीण डीईओ एवं बीईओ से मिलकर इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग करेंगे। बता दें कि जलेश्वर प्रसाद साव 23 वर्षों से वर्ष 2001 से प्रायमरी स्कूल नाका में पदस्थ हैं तथा वर्ष 2022 में पदोन्नति के बाद भी उनकी पदस्थापना उसी स्कूल में की गई थी। एक ही गांव के एक ही स्कूल में 23 वर्षों के नौकरी के दौरान उनके विरुद्ध ऐसी शिकायत पहले कभी भी नहीं मिली है।

मामला संज्ञान में आया है, नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी – बीईओ
इस मामले में मरवाही के बीईओ दिलीप कुमार पटेल ने कहा कि जांचकर प्रधान पाठक एवं स्वीपर के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।