
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/31 अगस्त 2024) :
पेण्ड्रा विकासखण्ड के शासकीय प्रायमरी स्कूल एवं मिडिल स्कूल भाड़ी में जीपीएम जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के मुख्य आतिथ्य में न्योता भोज आयोजित किया गया। यह न्योता भोज जनपद पंचायत पेण्ड्रा के सीईओ डॉ. संजय शर्मा की बेटी सूर्यांशी शर्मा के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने अपने संबोधन में बच्चों को खूब मन लगाकर मेहनत करने व आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि न्योता भोज से जनसमुदाय का बच्चों व विद्यालय से एक विशेष जुड़ाव होता है। यह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की एक दूरदर्शी सोच है, जिसके कारण समाज में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। इससे बालक, पालक व विद्यालय की दूरी कम हुई है। साथ ही कार्यक्रम की मैडम ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की व बच्चों के साथ जमीन में बैठकर न्योता भोज किया।

स्वागत भाषण विकासखंड शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा आरएन चंद्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल पर केक काटकर सभी छात्र छात्राओं के साथ सूर्यांशी शर्मा का जन्म दिन उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया व कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान जनपद पंचायत पेण्ड्रा की अध्यक्ष आशा बबलू मराबी, अजीत सिंह श्याम, ग्राम पंचायत भाड़ी के सरपंच बलदेव सिंह, उप सरपंच कृष्णपाल, भंवर सिंह आर्मो, भाजपा मण्डल अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, आरटीओ विवेक सिन्हा, नायब तहसीलदार सुनील धुव्र, सीएसी लक्ष्मी शंकर गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
