न्योता भोजन के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाए, जिसमें आंगनबाड़ी, बालवाड़ी के बच्चों को भी शामिल किया जाए : बीईओ आरएन चंद्रा

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/14 जून 2024) :
14 जून शुक्रवार को आर. एन. चंद्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा के द्वारा सभी प्राथमिक शाला प्रधान पाठक एवं माध्यमिक शाला प्रधान पाठकों का समीक्षा बैठक लिया गया।

बैठक में विद्यालय खुलने के पूर्व स्कूल की पूर्व तैयारी जिसमें विद्यालय के कमरे, रसोई, शौचालय सहित पूरे प्रांगण की साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था और कमरों मे लगे लाइट पंखे को ठीक कराने का निर्देश दिया गया। सभी स्कूलों में किचन गार्डन तैयार करने निर्देशित किया गया।

बीईओ ने निर्देशित किया कि न्योता भोजन के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाए, जिसमें आंगनबाड़ी, बालवाड़ी के बच्चों को भी शामिल किया जाए। साथ ही ग्राम के जनप्रतिनिधि सरपंच, पंच और गणमान्य नागरिकों को भी बुलाया जाए। बीईओ के द्वारा सभी प्रधान पाठकों को शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिया गया।

विकास खंड स्रोत समन्वयक पेण्ड्रा संजय वर्मा के द्वारा पिछले सत्र की शिक्षा गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए समीक्षा की गई और इस शैक्षिक सत्र गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया गया। समीक्षा बैठक में आर. एन. चंद्रा विकास खंड शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा, संजय वर्मा विकास खंड स्रोत समन्वयक पेण्ड्रा, विपिन आग्रहरी  साथ ही सभी प्रधान पाठक पेण्ड्रा शामिल थे।