नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में भाग लेने GPM जिले से 6 तैराक ग्वालियर रवाना…,जिले वासियों ने दी शुभकामनाएं…राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में GPM के तैराक 25 स्वर्ण, 23 रजत, 9 कांस्य सहित 57 पदक पहले जीत चुके हैं…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/01 अप्रैल 2024) :
23 वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप हेतु दिव्यांग तैराकों का  जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का चयनित दल सघन अभ्यास के बाद ग्वालियर रवाना हुई। जहां अटल बिहारी बाजपेई ट्रेनिंग सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स मोरेना लिंक रोड ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। इसमें जीपीएम जिले से 3 महिला और 3 पुरुष खिलाड़ी दम दिखलाएंगे। उपरोक्त जानकारी जिला पैरा स्पोर्ट्स खेल संघ के सचिव दिनेश सिंह दाऊ ने दी। राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने गए तैराकों को जिले वासियों ने दी शुभकामनाएं दी हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में GPM के तैराक 25 स्वर्ण, 23 रजत, 9 कांस्य सहित 57 पदक पहले जीत चुके हैं।