नेशनल टेलेंट असेसमेंट में क्रीड़ा परिसर गुरुकुल के देवलाल का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण में हुआ…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/04 जुलाई 2024) :
जनवरी 2024 में आयोजित नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट जो की गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित की गयी थी, जिसमें गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 7 एथलीट ने हिस्सेदारी की थी। उस प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के ऑफिसियल की देखरेख में देश के बेहतरीन खिलाड़ी का चयन किया जाता है। उसी के अंतर्गत इन 7 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी देवलाल पिता मंगलु राम गुरुकुल विद्यालय का चयन भोपाल सेंटर के लिए किया गया है।

वहां पर ट्रेक एंड फिल्ड खेल से जुड़ी बारीकी को सीखने का सबसे बेहतर अवसर प्राप्त होगा। भोपाल में यह ट्रेनिंग 6 से 20 जुलाई तक़ एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के देख रेख में होगी जिसके लिए यह खिलाड़ी शुक्रवार को भोपाल जाएगा। बेहतर संभावना दिखने पर राष्ट्रीय स्तर पर देवलाल जिला जीपीएम का नाम रोशन करेगा। इस टेलेंट चयन पर सहायक आयुक्त डॉ. ललित शुक्ला, प्राचार्य रूपलाल मनहर, जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष सुशील मिश्रा, उपाध्यक्ष पीजी कृष्णन, सचिव नागेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कैवर्त और सदस्य रितेश सिंह, अरविन्द शुक्ला, टीकादास मराबी सहित एथलेटिक्स संघ परिवार व विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है।