नेताजी सुभाषचंद्र बोस का नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा” क्रांतिकारियों में जोश भर देता था – प्राचार्य एलपी डाहिरे,स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल पेण्ड्रा में नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती मनाई गई

पेण्ड्रा / 23 जनवरी मंगलवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु उद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में प्राचार्य एलपी डाहिरे की अध्यक्षता में नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम में नेताजी के जीवनी पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष कर उनके “आजाद हिन्द फौज” का गठन एवं उनके द्वारा दिये गये राष्ट्रीय नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा” पर अधिक प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि उनके मृत्यु के संबंध में आज भी रहस्य बना हुआ है। कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता बीएल पात्रे, गिरिजा श्रीवास, कमलेश साहू, सुरेश साहू, पीटीआई रजनीश डायमंड अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में व्याख्याता धन सिंह लहरे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।