नर्मदा घाट व नदी की सफाई कर अनिल माधव दवे दी गई श्रद्धांजलि…


अमरकंटक।अनूपपुर।पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/18 मई 2024)
अनिल माधव दवे राज्यसभा सदस्य तथा भारत सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में माँ नर्मदा और उनकी सहायक नदियों के संरक्षण के लिए अनेको कार्य किये, जिसके कारण उन्हें नर्मदा भक्त, नर्मदा सुत, पर्यावरण विद भी कहा जाता था।

उन्होंने नर्मदा समग्र न्यास के नाम से एक सामाजिक संस्था का गठन किया था जो कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरत से बहने वाली जीवन दायनी माँ नर्मदा के संरक्षण के लिए कार्य करती है। उनके कार्यो से प्रेरणा लेकर हजारो कार्यकर्ता एवं संस्थाए नर्मदा के संरक्षण कार्य में नर्मदा समग्र के साथ जुड़कर कार्य कर रही है।

अमरकंटक के दिनेश साहू ने बताया कि नर्मदा समग्र इनकी पूण्यतिथि 18 मई को संकल्प दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाती है। इस अवसर पर अमरकंटक की घाट टोली ने बांधा माधव सरोवर में मां नर्मदा के दक्षिण तट पर घाट और नदी की सफाई अभियान चला कर सफाई की। इसी के साथ अमरकंटक घाट टोली ने स्वच्छता संकल्प हस्ताक्षर अभियान भी चलाकर माँ नर्मदा को स्वच्छ रखने की अपील के साथ अनिल माधव दवे को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से अमरकंटक के वार्ड 07 और 06 बांधा क्षेत्र के अलावा कार्यकर्ता में प्रमुख रूप से दिनेश साहू, शिव खैरवार, ओम प्रकाश उईके, बलराम महोबिया, चेतराम प्रधान, प्रदुम्न कुमार के साथ साथ अनेको कार्यकर्ता एवं मोहल्लेवासी शामिल हुए।