
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/21मार्च 2024) :
नर्मदांचल राठौर क्षत्रिय समाज, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही की आमसभा का आयोजन राठौर भवन सेमरा, पेण्ड्रारोड में बृजलाल सिंह राठौर संगठन मंत्री आखिल भारतीय राठौर क्षत्रीय समाज व जीवन सिंह राठौर अध्यक्ष नर्मदांचल राठौर क्षत्रिय समाज की उपस्थिति में किया गया।
आम सभा में नवीन कार्यकारणी गठन हेतु निर्वाचन कराये जाने का निर्णय लिया गया। आम सभा में लिए गए निर्णय अनुसार बृजलाल सिंह राठौर व जीवन सिंह राठौर के निर्देशन में नर्मदांचल राठौर क्षत्रिय समाज, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के नवीन कार्यकारणी गठन हेतू निर्वाचन कार्य संपन्न कराया गया।
निर्वाचन में कैलाश सिंह राठौर को अध्यक्ष, मिलन सिंह राठौर व विजय सिंह राठौर को उपाध्यक्ष, मोटेलाल राठौर को कोषाध्यक्ष तथा हेमराज सिंह राठौर को सचिव पद पर सर्व सम्मति से चुना गया।
चुनाव के दौरान गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के विभिन्न ग्रामों से राठौर क्षत्रिय समाज के महिला, पुरूष सदस्य उपस्थित थे। निर्वाचन कार्य में नटवर सिंह राठौर, दिनेश राठौर, शूर सिंह राठौर, चेतन सिंह राठौर, अवधराम राठौर, राम मिलन राठौर एवं रणजीत सिंह राठौर ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई।
बता दें कि ग्राम नवापारा (नेवसा), पेण्ड्रारोड निवासी कैलाश सिंह राठौर अधिवक्ता संघ पेण्ड्रारोड के अध्यक्ष भी हैं।