नगर पालिका पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान ने पेंशनर संघ को उपलब्ध कराया भवन, संघ ने जताया आभार, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर संघ की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, लंबित भुगतानों के संबंध में बीईओ को सौंपा जाएगा ज्ञापन

पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/13 जनवरी 2024) : 
जिले में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर संघ तहसील शाखा की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी की अध्यक्षता में जनपद विद्यालय प्रांगण स्थित भवन में आयोजित किया गया। जिसमें सत्र 2023 की तहसील शाखा पेण्ड्रा का वार्षिक लेखा-जोखा एवं आय व्यय का विवरण पेंशनरों के समक्ष सचिव मोहनी शंकर तिवारी के द्वारा रखा गया था। साथ ही आय व्यय की छाया प्रति पेंशनर संघ के सदस्यों को दी गई थी। साथ ही इस बैठक में विगत कई 2 वर्षों के अंदर रिटायर्ड शासकीय कर्मियों के पेंशन एवं अन्य सेवानिवृत में मिलने वाले अन्य लंबित भुगतानों की राशि के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर उनके भुगतानों पर संघ का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र मुलाकात करने की बात एवं चर्चा की गई।

वहीं इसके अलावा पेंशनरों संघ के सदस्यों के द्वारा नगर पालिका पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान से अनुरोध करने पर एक कमरा अस्थाई तौर पर जनपद स्कूल प्रांगण में स्थित भवन में दिया गया है। जिसका पेंशनर संघ के सदस्यों ने नगर पालिका अध्यक्ष का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया है। वहीं बैठक के दौरान पेंशनर संघ के सदस्यों में प्रकाश चंद्र राय, मथुरा प्रसाद लक्षकार, शोभनाथ तिवारी के द्वारा अपने विचार रखे गए। बैठक में आभार प्रदर्शन समय लाल मिश्रा के द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से शिव शंकर तिवारी, मोहनी शंकर तिवारी, रेवा प्रसाद नामदेव, प्रकाश चंद्र राय, मथुरा प्रसाद लक्षकार, शोभनाथ तिवारी, समय लाल मिश्रा, जगदीश प्रजापति, कीर्ति कुमार कश्यप, रविंद्र पैकरा, विशाहन सिंह पैकरा, रामनिवास नामदेव, फतेह लाल नामदेव, लाल सिंह कंवर, चिरंजीव लाल गुप्ता, ताराचंद चंद्र सहित पेंशनर संघ के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।