धर्म और खेल के प्रति समर्पण : सरगुजा से बस्तर तक के प्रशिक्षार्थियों ने हजारों दीपों से सजाया 6 एकड़ का खेल मैदान…,देव उठनी एकादशी पर विधि विधान से तुलसीजी का शालिग्राम से विवाह सम्पन्न हुआ…

ओम जय जगदीश हरे के भजन से गूंजा मैदान

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/12 नवंबर 2024) :
फिजिकल कालेज पेण्ड्रा के 6 एकड़ के खेल मैदान को सरगुजा से बस्तर तक के सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के डीपीएड, बीपीएड के प्रशिक्षार्थियों ने 12 नवम्बर मंगलवार को हजारों दीपों से जगमगाकर देव उठनी एकादशी (देव दीपावली) मनाया। इस दौरान प्रशिक्षार्थियों ने मंडप सजाकर विधि विधान से ओम जय जगदीश हरे भजन के साथ तुलसी जी का शालिग्राम से विवाह सम्पन्न कराया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य का एकमात्र शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय  (फिजिकल कालेज) पेण्ड्रा में स्थित है। यहां वर्तमान में पूरे राज्य से 183 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षक संजय कैवर्त एवं महाविद्यालय के स्टाफ के मार्गदर्शन फिजिकल कालेज खेल मैदान में स्थित क्रिकेट मैदान, कबड्डी मैदान, खो खो मैदान, ऊंची कूद लंबी कूद ट्रेक, बालीबाल मैदान को दिए से बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाकर खेल के प्रति अपने समर्पण भाव को भी दर्शाया। इस दौरान फिजिकल कालेज मैदान में मॉर्निंग वॉक इवनिंग वॉक करने वालों ने भी अपना सहयोग दिया।