देव उठनी एकादशी : बैंडबाजा, आतिशबाजी के साथ रथ में सवार कर नगर में धूमधाम से निकाली गई भगवान शालिग्रामजी की बारात में जमकर नाचे श्रद्धालु…,बारात गुलाब महलवाला के निवास में पहुंचने के बाद विधि विधान से सम्पन्न हुआ तुलसीजी-शालिग्रामजी का विवाह…

विवाह स्थल पर सजाया गया था मण्डप

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/13 नवंबर 2024) :
देव उठनी एकादशी के अवसर पर मंगलवार की रात को तुलसीजी – शालिग्रामजी भगवान का विवाह पेण्ड्रा में धूमधाम के साथ किया गया। विवाह से पहले शाम को शीतला मंदिर से शालिग्राम जी भगवान को रथ में स्थापित कर बैंड बाजा, आतिशबाजी और लाइटिंग के साथ धूमधाम से बारात निकाला गया। इस बारात में बड़ी संख्या में बाराती के रूप में नगर वासी शामिल हुए। बारात में शामिल सभी श्रद्धालु खुशी से जमकर नाचे। बारातियों का नगर में जगह जगह स्वागत भी किया गया।

शालिग्राम जी की बारात बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हुए गुलाब महलवाला के निवास पर पहुंची। जहां बारातियों का स्वागत किया गया।

विवाह स्थल पर मण्डप सजाया गया था। मंडप में तुलसी जी – शालिग्राम जी भगवान का विवाह पंडित कृष्णदत्त उर्ममलिया के द्वारा विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया। इस दौरान गुलाब महलवाला, उनकी पत्नी, दोनों पुत्र एवं पुत्रवधू यजमान के रूप में विराजमान थे। इस विवाह में बकायदा लग्न, मेहंदी, हल्दी, मंडप सभी रस्म निभाई गई। विवाह स्थल को उसी तरह सजाया गया था, जैसे वैवाहिक आयोजन में सजाया जाता है। विवाह स्थल पर भजन कार्यक्रम भी चल रहा था। विवाह पश्चात सभी बारातियों को भोजन प्रसाद कराया गया।

देवउठनी एकादशी के दूसरे दिन विवाह स्थल पर 27 जोड़े पंडितों को भोजन कराकर सभी को दान दक्षिणा दिया गया। इसके साथ ही भंडारा का आयोजन भी किया गया था।

तुलसी जी शालिग्राम भगवान के विवाह में पूर्व विधायक अमित जोगी भी शामिल हुए। इस पूरे विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराने में गुलाब महलवाला, मोहन महलवाला, सीताराम महलवाला, बजरंग महलवाला, अंकुश महलवाला, विजय महलवाला, दिलीप महलवाला, ओम महलवाला, बिहारी महलवाला, विकास महलवाला, नितिन महलवाला, राजा महलवाला इत्यादि सहित सैकड़ो की संख्या में नगरवासी शामिल हुए।