दुर्घटनाओं को रोकने पेण्ड्रा शहर में नो एंट्री टाइम का सख़्ती से पालन कराने और नो एंट्री टाईम रात 10 बजे तक करने की मांग का ज्ञापन एडिशनल एसपी को सौंपा गया

पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/22 फरवरी 2024) :
नगर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना के संबंध में भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री प्रखर तिवारी (गुरुजी) ने बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे को ज्ञापन सौंपकर नागरिकों की सुरक्षा के लिए नो एंट्री टाइम का सख़्ती से पालन कराने की माँग की।

पिछले कुछ दिनों से लगातार पेण्ड्रा नगर में सड़क दुर्घटनाएँ हो रही हैं, जिनमें कई लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा एवं लोग दुर्घटना ग्रस्त भी हुए। इस संबंध में माँग रखी गई कि नो एंट्री को रात्रि 10 बजे तक बढ़ाया जाए और चूँकि अब नगर का विस्तार हो गया है और नगर की सीमा भी लगभग बढ़ रही है इसलिए भारी वाहनों को दुबटिया तिराहे के आसपास ही रोका जाए ताकि एक्सीडेंट की घटनाओं पर कमी लाई जा सके। भारी वाहन शाम 7 बजे ही दुर्गा मंदिर के पास आकर खड़े हो जाते हैं। नो एंट्री का टाइम बढ़ा कर रात्रि 10 बजे किया जाये क्योंकि दुकान बंद होते होते ही 9 बज जाता है और तब तक नो एंट्री खुल जाता है, जिससे भी दुर्घटना बढ़ रही है। साथ ही साथ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चलाया जाए जन जागरूकता फैलायी जाए एवं अधिक से अधिक यातायात नियमों के विषय में बताया  जाए। निशुल्क शिविर लगाए जाए जिससे अधिक से अधिक लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सके और ट्रैफ़िक नियमों के प्रति जानकार बन सकें। इन सभी माँगो को मानते हुए अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्यवाही करने का निर्देश ट्रेफ़िक विभाग को दिया है।