पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/05 अगस्त 2024) :
क्षेत्र में लगातार बारिश की वजह से रविवार को पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम रामगढ़ (फुलवारीपारा) में एक मकान की दीवार और छप्पर ढह जाने से उसमें दबकर पति पत्नी 50 वर्षीय दिनेश सिंह वाकरे और उसकी पत्नी 40 वर्षीय शारदा रानी की मौत हो गई थी, वहीं 6 वर्षीय बच्चा मलबे में दबकर घायल हो गया था, जिसकी रोने और चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी ने उसे बचाया था। मृतकों का अंतिम संस्कार ईसाई कब्रिस्तान पेण्ड्रारोड में सोमवार को किया गया।
मृतक दिनेश ससुराल में रहकर बस में हेल्पर का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी बड़ी बेटी महिमा कक्षा 11 वीं में कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पेण्ड्रा में पढ़ती है। वहीं एक बेटा जोसवा सिंह बूढ़ी नानी रिटायर्ड आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रोज मेरी के पास रहकर मिडिल स्कूल सारबहरा में 6वीं पढ़ता है। जबकि छोटा बेटा आशीष कुमार (प्रिंशु) साथ में रहकर ग्राम रामगढ़ के प्राइमरी स्कूल में 2री की पढ़ाई करता है।
दिनेश की असामयिक मौत के बाद अब तीनों बच्चों की परवरिश के साथ ही उनकी पढ़ाई लिखाई की समस्या भी सामने आ गई है।
शासन प्रशासन यदि मृतक की बड़ी बेटी को पढ़ाई के लिए छात्रावास और दोनों बेटों को आश्रम की सुविधा दिला दे, तो उनकी पढ़ाई में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। यदि तीनों बच्चों को छात्रावास की सुविधा नहीं मिली तो बच्चों की परवरिश और पढ़ाई का बोझ उठा पाना बूढ़ी नानी के लिए कठिन है। इसलिए शासन प्रशासन और शिक्षा विभाग मानवीय संवेदना दिखाते हुए अनाथ हुए तीनों बच्चों को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करा देगी तो ये बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर लेंगे।
बता दें कि दीवार ढहने से मौत के इस मामले में शासन द्वारा बच्चों को धारा 6-4 के तहत मुआवजा राशि दिया जाएगा, लेकिन बच्चों के बालिग होने तक वो राशि बच्चों के बैंक खाते में जमा रहेगी। वहीं बच्चों की अभी पढ़ाई लिखाई करने की उम्र है, इसलिए प्रशासन को ज्यादा ध्यान इनकी पढ़ाई पर देना चाहिए।
संकुल के शिक्षकों ने 17250 रूपये का मदद किया
दीवार ढहने से पति पत्नी की मौत के बाद अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घाटबहरा एवं कोड़गार संकुल के शिक्षकों ने तीनों अनाथ बच्चों की सहायता के लिए 17,250 रूपये एकत्रित किया। सोमवार को उक्त राशि सीएसी राकेश चौधरी एवं प्रधान पाठक मंगल सिंह ध्रुव ने तीनों बच्चों को सौंपा।