
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/13 फरवरी 2024) :
सामाजिक निगमित दायित्व (सी.एस.आर.) योजना के तहत साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भारत सरकार का मिनीरत्न उपक्रम के सौजन्य से जिले के दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण-मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं सुगम्य केन, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, एल्बो क्रच, बैसाखी, ब्रेल किट, श्रवण यंत्र, सीपी चेयर का निःशुल्क वितरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के माध्यम से किया जाना है। इसके लिए 20 फरवरी मंगलवार को जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत भवन धनपुर में और 21 फरवरी बुधवार को कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गुरुकुल गौरेला में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षण-मूल्यांकन शिविर आयोजित किया जा रहा है। मूल्यांकन-परीक्षण के बाद आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने शिविर आयोजन के लिए सभी जनपद सीईओ और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने और शिविर की जानकारी हेतु मुनादी के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल हेतु न्यूनतम 18 वर्ष के अस्थिबाधित दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता का 80 प्रतिशत अनिवार्य होगा एवं सुगम्य केन, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, एल्बो क्रच, बैसाखी, ब्रेल किट, श्रवण यंत्र, सीपी चेयर सभी उपकरण हेतु दिव्यांगता न्यूनतम 40 प्रतिशत होना आवश्यक होगा। दिव्यांगजनों को अपने साथ आय प्रमाण-पत्र, ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच द्वारा जारी एवं नगर पंचायत स्तर पर पार्षद या नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र (मासिक आय 22500 रुपये प्रति माह से कम हो), यूडीआईडी कार्ड एनरोलमेंट नम्बर, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो आदि दस्तावेज लाना अनिवार्य है।