तेज आंधी के बाद पेण्ड्रा शहर सहित आसपास 2 दिन से बिजली बंद…,शहर में मचा पानी के लिए हाहाकार…,बिजली विभाग का जमीनी अमला सुधार कार्य में युद्ध स्तर पर जुटा, लेकिन व्हाट्स ऐप उपभोक्ता ग्रुप में अधिकारियों द्वारा सुधार कार्य की प्रगति सम्बंधी जानकारी शेयर नहीं करने से नागरिकों में गुस्सा…,सैकड़ों जगह बिजली खंभों और तार टूटने के कारण है बिजली की समस्या…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/21 मई 2024)
रविवार की शाम लगभग 4 बजे जीपीएम जिले और खासकर पेण्ड्रा शहर एवं आसपास आए तेज आंधी के कारण सैकड़ो बिजली खंभों के टूटने और सैकड़ो स्थान पर बिजली के तार में पेड़ के डगाल गिरने से तार टूट जाने के कारण रविवार से ही पेण्ड्रा शहर सहित आसपास के गांव में विद्युत आपूर्ति ठप्प है।

विद्युत आपूर्ति ठप्प होने के कारण पेण्ड्रा शहर में पानी की सप्लाई बंद रहने से नागरिकों में पानी के लिए भी हाहाकार मच गया है क्योंकि जहां-जहां के ट्यूबवेल के माध्यम से शहर में पानी की सप्लाई होती है उन सभी इलाकों में आंधी के कारण बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से थप्प है।

हालांकि विद्युत विभाग का जमीनी अमला रविवार की शाम को आए आंधी के बाद से ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर मेहनत कर रहा है। कुछ इलाकों में रात 2 बजे बिजली आपूर्ति शुरु भी कर दी गई थी लेकिन जहां-जहां पर भी तार टूटे हुए हैं उन्हें जोड़ने के काम के साथ ही जहां-जहां पर खंभे गिरे हुए हैं उन खंभों को भी खड़ा करके लाइन को दुरुस्त करने का काम विद्युत विभाग का जमीनी अमला पूरी मेहनत के साथ पिछले 2 दिन से कर रहा है।

रविवार की आंधी इतनी तेज थी कि उससे बिजली लाइन को जो नुकसान हुआ है उस नुकसान की भरपाई इतने जल्द हो पाना संभव नहीं है। इसलिए बिजली विभाग के कर्मचारियों का पहला प्रयास यह चल रहा है कि किसी भी तरह से शहर एवं आसपास के गांव में बिजली की आपूर्ति बहाल की जाए। उसके बाद विद्युत अमला आंधी प्रभावित क्षेत्र में फिर से जमीनी स्तर पर मेहनत करके जो खंभे टेढ़े हो गए हैं या हवा के दबाव से जो विद्युत लाइन के तार ढीले हो गए हैं, उन खंभों को सीधा करने और विद्युत लाइन के ढीले हुए तार को कसने का काम भी इसी जमीनी अमले के द्वारा किया जाएगा। यदि हवा से ढीले हुए तार को भी समय रहते नहीं सुधारा गया तो आने वाले समय में लगातार विद्युत आपूर्ति की समस्या नागरिकों को झेलते रहना पड़ेगा।

बिजली बंद होने से पेण्ड्रा शहर में मचा पानी के लिए हाहाकार
रविवार की शाम लगभग 4 बजे से पेण्ड्रा शहर और आसपास विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप होने के कारण शहर में पेयजल के साथ-साथ ही निस्तार के लिए भी पानी की तरह ही त्राहि त्राहि मची हुई है। सामान्य रूप से हर परिवार एक दिन के जरूरत के हिसाब से पानी भरकर घर में रखता है। चूंकि 36 घण्टे से बिजली आपूर्ति ठप्प है इसलिए लोगों के घरों में पीने के पानी के साथ ही निस्तार के लिए भी पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

उपभोक्ता ग्रुप में अधिकारियों द्वारा विद्युत आपूर्ति की जानकारी नहीं देने से नागरिकों में गुस्सा
विद्युत विभाग के द्वारा व्हाट्सएप का जो उपभोक्ताओं का ग्रुप बनाया गया है, वह ग्रुप पिछले 2 से शिकायतों से भरा हुआ है। उस ग्रुप में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारी भी जुड़े हुए हैं। बिजली की समस्या झेल रहे नागरिक लगातार उसमें अपनी अपनी शिकायतें भेज रहे हैं, लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी शिकायतों के समाधान के संबंध में कोई जवाब उस ग्रुप में नहीं दे रहा है, जिसके कारण नागरिकों में विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा भी है।

अधिकारियों का दायित्व कि वो व्हाट्सएप ग्रुप में सुधार कार्य के प्रगति की जानकारी दें
नागरिकों का कहना है कि इतनी तेज आंधी में हुए नुकसानी का अंदाजा नागरिकों को है और नागरिक विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे मेहनत की भी सराहना करते हैं। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों का भी दायित्व बनता है कि वो समय-समय पर नागरिकों के उपरोक्त उपभोक्ता वाले व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मैसेज कर सुधार कार्य में प्रगति की जानकारी देते रहें। जिससे कि नागरिकों को पता चलता रहे कि कब तक किस-किस मोहल्ले में किस-किस वार्ड में और किस-किस गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी। विद्युत विभाग के अधिकारियों का दायित्व है कि वह परेशानी झेल रहे नागरिकों को समय-समय पर अवगत कराते रहे कि उनका जमीनी अमला किस-किस इलाके में कब तक विद्युत व्यवस्था को बहाल कर देगा, परन्तु विद्युत अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।