पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/13 फरवरी 2024) :
प्रयागराज से दुर्ग जा रही है यात्री बस में तड़के 3 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने से बस में अफरा तफरी मच गई। ड्राइवर ने सतर्कता बरतते हुए सड़क किनारे बस को खड़ा किया जिससे किसी तरह से जान बचाते हुए सभी यात्री सुरक्षित बस से नीचे उतरे। यात्रियों ने बस से उठ रही आग की लपटों और विस्फोट की आवाजों को सुनकर बताया कि उन्होंने आज साक्षात मौत को सामने देखा। यात्रियों के सामने ही बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि टायर में आग लगने के बाद पूरे बस में आग फैली।

घटना गौरेला बाधामुड़ा मुख्य मार्ग की है। वहां आसपास रहने वाले लोगों ने घर पर सोते तड़के 3 बजे धमाके की आवाज सुनी और उसके बाद बाहर निकले तो देखे कि एक बस से भीषण आग की लपटे निकल रही थीं। आग इतनी भहयावह थी कि किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। यात्री बस के आसपास भीड़ थी और यात्रियों में अफरातफरी मची हुई थी। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई फायर ब्रिगेड के आने से पहले बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक चालक ने बस के अगले चक्के में आग लगा देखा और उसके बाद ओवरटेक कर उसने बस को रोकवाकर चालक को बताया। तब चालक ने यात्री बस रोका और इससे पहले कुछ समझ पाता की बस में लगी आग तेज हो गई। बस के सभी यात्री सो रहे थे, उन्हें जगाया गया। बस चालक एवं परिचालक ने सूझबूझ से पूरी यात्रियों को जल्दी से बाहर निकाला और एक बड़े हादसे को रोका गया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ से तीर्थयात्री, अस्थि विसर्जन वाले और मजदूर बड़ी संख्या में प्रतिदिन प्रयागराज जाने वाली बसों से आना जाना करते हैं। यह बस प्रयागराज से दुर्ग वापस जा रही थी। जो कि तड़के घटना का शिकार हो गई। गौरेला पुलिस बस के परमिट एवं घटना की जांच कर रही है।