तानाशाही : शिक्षा अधिकारी ने समर कैंप में सभी शिक्षकों की अनिवार्य उपस्थिति का आदेश जारी किया…,मुख्यालय से बाहर गए शिक्षकों को तत्काल उपस्थित होने का निर्देश…,मुख्यालय छोड़ने पर रोक…क्या मुख्यालय से बाहर जाने वाले और समर कैंप से बचने वाले शिक्षकों से आर्थिक शोषण करने का तरकीब निकाला बीईओ ने…? बीईओ के आदेश का शिक्षक संगठन करेंगे विरोध…

रायपुर।जशपुर (छग एमपी टाइम्स/18 मई 2024)
शिक्षा सचिव ने ग्रीष्म कालीन अवकाश में स्वैच्छिक रूप से समर कैंप आयोजित करने का आदेश जारी किया है, लेकिन जशपुर जिले के बगीचा के बीईओ ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए समर कैंप में सभी शिक्षकों की अनिवार्य उपस्थिति का आदेश 16 मई की तारीख में जारी किया है। साथ ही आदेश में लिखा है कि मुख्यालय से बाहर गए शिक्षक तत्काल उपस्थित हों। वहीं समर कैंप के दौरान मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दिया गया है।

समर कैंप आयोजित किए जाने संबंधी शिक्षा सचिव के आदेश का तानाशाही एवं मनमानी अर्थ निकालने वाले बीईओ के खिलाफ सभी शिक्षक संगठन विरोध करने की रणनीति बना रहे हैं। वहीं आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि मुख्यालय से बाहर जाने वाले और समर कैंप से बचने वाले शिक्षकों से आर्थिक उगाही के लिए दबाव बनाने के लिए बीईओ ने इस तरह का मनमाना कड़ा आदेश जारी किया है।