डॉ. हिना सिंह जूदेव ने दुर्गा सरोवर, खेल मैदान, स्कूल परिसर का निरीक्षण कर समाजसेवी व विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया के स्वच्छता अभियान कार्य की सराहना की…,हर्ष छाबरिया ने मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और दशहरा उत्सव के लिए दुर्गा सरोवर को साफ कराकर सौंदर्यीकरण कराया…,दशहरा मेला और डांडिया उत्सव के लिए मल्टी परपज स्कूल ग्राउंड सहित पूरे परिसर को साफ कराया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/10 अक्टूबर 2024) :
भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की पत्नी डॉ. हिना सिंह जूदेव ने पेण्ड्रा नगर भ्रमण के दौरान नगर के दुर्गा सरोवर, मल्टी परपज हायर सेकंडरी स्कूल का खेल मैदान और स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। इन स्थानों पर समाजसेवी एवं विश्व हिंदू परिषद के जीपीएम जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया के द्वारा अपनी टीम के साथ कराए गए स्वच्छता अभियान और सौंदर्यीकरण के कार्यों की हिना सिंह जूदेव ने सराहना की।

हर्ष छाबरिया द्वारा द्वारा पेण्ड्रा नगर के इन महत्वपूर्ण स्थानों के साफ सफाई और सौंदर्यीकरण का नगर में विशेष महत्व है क्योंकि दुर्गा सरोवर में प्रतिवर्ष नगर के समस्त दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है और दशहरा उत्सव मनाया जाता है। इसी तरह मल्टी परपज हायर सेकंडरी स्कूल पेण्ड्रा के ग्राउंड में दशहरा मेला लगता है एवं रावण दहन होता है। साथ ही इस ग्राउंड में आए दिन खेल अथवा किसी न किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मल्टी परपज हायर सेकंडरी स्कूल के परिसर में भी भारी गंदगी के साथ ही बड़े पैमाने पर झाड़ियां उग आए थे, जिसे हर्ष छाबरिया ने अपनी टीम के साथ साफ कराया, जिसकी वजह से यहां पर नवरात्र में डांडिया का आयोजन साफ सुथरे वातावरण में संभव हो पाया।

उल्लेखनीय है कि पेण्ड्रा शहर के मुक्तिधाम, खेल मैदान, दुर्गा सरोवर, ग्राम देवता हरदेव बाबा चौरा, विद्या नगर कालोनी सहित शहर के महत्वपूर्ण 6 स्थानों की साफ सफाई समाजसेवी हर्ष छाबरिया अपने टीम के साथ लगातार 9 वर्षों से कर रहे हैं। इस वर्ष 8 सितम्बर से उनकी टीम ने दुर्गा सरोवर पेण्ड्रा का साफ सफाई शुरु किया था, जो कि निरंतर जारी है। समाजसेवी हर्ष छाबरिया के इन्हीं समाज सेवी कार्यों को देखते हुए उनको विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया था। इस स्वच्छता अभियान में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य भी शामिल हैं, जिसके कारण अधिक ऊर्जा के साथ स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा रहा है।

स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से समाज सेवी व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, स्वामी कृष्णप्रपन्नाचार्य कामता महाराज, सौरभ साहू, वीरेन्द्र मिश्रा, आशीष केशरी, बजरंग दल के जिला संयोजक सागर पटेल, प्रकाश साहू, विनय पांडे, विमल मिश्रा, हरीश त्रिवेदी, मोहनी शंकर तिवारी, संतोष गुप्ता, सचिन तिवारी, रोहित छाबरिया, अंकुर छाबरिया, श्रीकांत ताम्रकार, रोहित अग्रवाल, अनुराग पांडे, रुपेश साहू, शैलेश जायसवाल, देवांश तिवारी, भूपेंद्र, अमन गुप्ता, श्रेयांश, शनि, रोमी, अनुराग, मोहन, सरोज पवार, प्रिया त्रिवेदी, मीनू पांडे, वैशाली पांडे, कंचन मिश्रा, रुक्मणि, विभा, कुसुम, मोनिका, कशिश गुप्ता, भूपेंद्र चौधरी इत्यादि सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति संगठन के सदस्य लगातार अपना योगदान दे रहे हैं।