डॉ. संजीव शुक्ला को मिला पेण्ड्रा के बीईओ का प्रभार…

डॉ. संजीव शुक्ला को मिला पेण्ड्रा के बीईओ का प्रभार…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/15 जनवरी 2025) :
जीपीएम जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा अनुमोदित एवं जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री के आदेशानुसार पेण्ड्रा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार बुधवार को गौरेला के विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने गृहण कर लिया है।

बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के अवर सचिव आरपी वर्मा के हस्ताक्षर से 31 दिसम्बर को जारी आदेशानुसार पेण्ड्रा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे आरएन चंद्रा को व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरुकुल के मूल पद पर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें 14 जनवरी को कार्यमुक्त कर दिया और डॉ. संजीव शुक्ला को प्रभार लेने हेतु आदेशित किया। उक्त आदेश के तहत डॉ. संजीव शुक्ला ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा का प्रभार बुधवार को गृहण किया।

डॉ. संजीव शुक्ला के विकासखंड शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा का प्रभार गृहण करने के दौरान भाजपा नेता एवं स्काउट गाइड के जीपीएम जिला आयुक्त नीरज जैन, बीआरसीसी पेण्ड्रा रामकुमार बघेल, बीआरसीसी मरवाही अजय राय, मेवा सिंह राठौर, कृष्ण कुमार नामदेव, सत्यनारायण जायसवाल, विपिन अग्रहरि, योगेश नायक, अजय चौधरी, तेरसू राम चौधरी, राकेश चौधरी, ओमप्रकाश सोनवानी, संजय सोनी, आशीष पांडे, खेमराज सिंह, फत्तेलाल चौधरी इत्यादि सहित बीईओ  एवं बीआरसीसी कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।