
रायपुर।बिलासपुर (CG MP TIMES/03 अगस्त 2024) :
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कवर्धा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापा मारा है। ये छापा बिलासपुर डीईओ टीआर साहू के घर के पर मारा गया है।
छापेमारी शनिवार 3 अगसत की सुबह पौन छह बजे से चल रही है। एसीबी आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के बाद छापा मारी है।
एसीबी की टीम डीईओ साहू के आवास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और फाइलें जब्त की हैं।
बता दें एंटी करप्शन ब्यूरो ने बिलासपुर के डीईओ टीआर साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। एसीबी की जांच बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित आवास में चल रही है। इसके अलावा एसीबी की टीम कवर्धा स्थित निवास पर भी पहुंची है। एसीबी ने स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली, इसलिए किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।