डिलीवरी देने के पहले पौने 2 लाख रुपए के 21.5 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…,20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को भेजा गया जेल…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/24 मार्च 2024) :
डिलीवरी देने के पहले 21.5 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गांजा की कीमत 1,72,000 रुपये है। तस्कर बांध के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा था, उसी समय पुलिस ने उसे दबोच लिया।

थाना प्रभारी पेण्ड्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपर खुज्जी बांध के पास दो प्लास्टिक के बोरी में गांजा रखा है और डिलीवरी देने वाला है। थाना प्रभारी पेण्ड्रा द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

जीपीएम जिले की एसपी भावना गुप्ता, एएसपी ओम चंदेल, एसडीओपी श्याम कुमार सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी पेण्ड्रा एवं साइबर सेल को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।

थाना पेण्ड्रा एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा खुज्जी बांध के पास बताए हुए जगह पर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के पास से दो प्लास्टिक की बोरियों में 21.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी शिव नायक पिता गोविंद नायक उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम अंडी के विरूद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में पेण्ड्रा टीआई नवीन बोरकर, एसआई आरएस सेंगर, साइबर सेल एसआई सुरेश ध्रुव, हेड कांस्टेबल रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, कांस्टेबल राजेश शर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, महेंद्र परस्ते की भूमिका महत्वपूर्ण रही।