डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग (DPL) क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हुए एसपी भावना गुप्ता ने कहा : सरकारी कर्मचारियों के फिटनेस के लिए डीपीएल बहुत अच्छा आयोजन, उम्र को सिर्फ एक नम्बर समझकर खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/11 जनवरी 2025) :
शिक्षक मैत्री समूह जिला जीपीएम द्वारा डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग (डीपीएल) क्रिकेट मैच का उदघाटन 11 जनवरी शनिवार को फिजिकल कालेज मैदान पेण्ड्रा में मुख्य अतिथि जीपीएम जिला एसपी भावना गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि जीपीएम जिले के शिक्षक मैत्री समूह द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग का यह बहुत अच्छा आयोजन जा रहा है। उन्होंने इसमें भाग लिए सभी 8 टीमों के खिलाड़ियों से कहा कि उम्र को सिर्फ एक नम्बर समझना चाहिए। इसलिए सभी विभागों के कर्मचारियों को खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने पहला मैच जीतने वाली आरआई भूपेंद्र कुर्रे की टीम को 5 हजार रूपए नगद ईनाम राशि की घोषणा की।
विशिष्ठ अतिथि एसडीएम अमित बेक ने कहा कि इस आयोजन का छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अच्छा सन्देश जायेगा, क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों के लिए इस तरह क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। मंच का संचालन शिक्षक अजय चौधरी ने किया। उद्घाटन समारोह में डाइट के प्रशिक्षार्थियों ने शानदार डांस प्रस्तुत किया।
डीपीएल मैच के उदघाटन समारोह में मुख्य रूप से विशिष्ठ अतिथि परियोजना निदेशक विशिष्ट अतिथियों दिलेराम डाहिरे, एडिशनल एसपी ओम चंदेल, एसडीओपी दीपक मिश्रा, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा, भाजपा महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, ताइक्वांडो महासचिव रामपुरी गोस्वामी, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, पार्षद शरद गुप्ता, अरुण तिवारी, राजेश यादव, पत्रकार अखिलेश नामदेव, संदीप अग्रवाल, रामेश्वर तिवारी, आयुष्मान शर्मा, शैलेश सोनी इत्यादि सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
8 टीमें खेल रहीं हैं डीपीएल
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में जीपीएम जिले में पहले बार शिक्षक मैत्री समूह द्वारा आयोजित डीपीएल प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों में बहुत उत्साह है। इसमें बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ी भी खेल रहीं हैं। आयोजन समिति में मुख्य रूप से नागेंद्र सिंह, रितेश सिंह, संजय कैवर्त, अम्बुज मिश्रा, विनोद तिग्गा, जीतेन्द्र जायसवाल शामिल हैं। इसमें 8 टीम हिस्सा ली हैं, जिसके ऑनर भूपेन्द्र कुर्रे, टीकादास मराबी, अमरीक सिंह, चंद्रप्रकाश रामा, अनिल गुप्ता, प्रवीण कौशिक, प्रदीप यादव, अरविन्द शुक्ला मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। सभी टीम को टी शर्ट आयोजन समिति के द्वारा दिया गया है। प्रतियोगिता मे 31000 प्रथम, 21000 द्वितीय, 11000 रूपये तृतीय इनाम है। इस प्रतियोगिता में सभी 8 टीम अपने अपने लीग मैच खेलकर अगले राउंड मे प्रवेश करेंगी।
पहले दिन हुए 6 मैच, उद्घाटन मैच गौरेला ने जीता,
डीपीएल में पहले दिन 6 मैच खेले गए, पहला मैच मरवाही इंडियंस विरुद्ध गौरैला फाइटर्स में हुआ जिसे गौरैला ने जीता। दूसरा मैच पतगवां पैंथर्स और लटकोनी में हुआ जिसे लटकोनी ने जीता। तीसरा मैच पेण्ड्रा सुपर किंग्स विरुद्ध लालपुर लीजेंड हुआ जिसे पेण्ड्रा जीती। चौथा मैच बस्तीबगरा ब्लास्टर विरुद्ध केवची नाइट राइडर्स में हुआ, जिसे केवची ने जीता। पांचवा मैच गौरेला विरुद्ध लालपुर हुआ, जिसे गौरैला ने जीता। छठवां मैच लटकोनी और बस्तीबगरा का हुआ जिसे बस्तीबगरा ने जीता।