
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/11 मई 2024)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा में 1 मई से शुरु किए गए 11 दिवसीय समर कैंप का 11 मई शनिवार को समापन हुआ। इस समर कैंप में खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधि, आर्ट एंड क्राफ्ट, नाच गाना, चित्रकारी, इत्यादि सहित बहुत से कौशल एवं नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला।

डाइट पेण्ड्रा के प्राचार्य जेपी पुष्प के मार्गदर्शन में नवाचार के लिए नगर के बच्चों का डाइट पेण्ड्रा में समर कैंप आयोजित करने से एक बहुत ही अच्छा संदेश दिया गया। बच्चों को 11 दिन तक अलग-अलग कौशल सिखाए गए जिसमें बच्चों के रचनात्मक, ज्ञानात्मक, शारीरिक, मानसिक विकास हेतु प्रतिदिन अलग-अलग कौशलों की कक्षाएं बच्चों की ली जाती थी। जिसमें प्रमुख रूप से चित्रकारी, नृत्य, योग, नए-नए प्रकार के खेल, बच्चों की बौद्धिक विकास के लिए उन्हें मंच प्रदान करना, साथ ही बच्चों की माताएं भी बच्चों के साथ मिलकर समर कैंप में हिस्सा लेती थी।

समर कैंप का विशेष आकर्षण सांस्कृतिक परंपरानुसार अक्षय तृतीया के दिन बच्चों में गुड्डे गुड़िया जैसे खेल का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों बच्चों में मोबाइल की लत ऐसी लगती जा रही है कि मोबाईल के अति उपयोग करने के कारण बच्चे इन छोटी-छोटी खुशियों व खेलो वह परंपराओं से दूर होते जा रहे हैं। समर कैंप के माध्यम से बच्चों को इन सभी सामाजिक कार्य से जोड़ने का प्रयास किया गया।

साथ ही बच्चों को गुड टच बेड टच, हेलमेट का उपयोग, ट्रैफिक नियम, स्ट्रेचर बनाना यह सब सिखाया गया। इस कार्यक्रम की प्रभारी स्वप्निल सिंह पवार डाइट के अकादमिक सदस्य शांति पेंद्रो, शांति ओट्टी, श्वेता तिवारी एवं डाइट की छात्र अध्यापक आशी सोनी, हर्षित सोनी, अजय पैकरा, लकेश्वरी ने अपना सहयोग प्रदान किया।

11 मई समापन दिवस के दिन बच्चों एवं माता का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान डाइट के अकादमी सदस्यों के सहयोग से बच्चों को जलपान कराया गया एवं सरस्वती पुस्तकालय के द्वारा सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि सोनू अग्रवाल एवं अध्यक्ष निष्ठा ताम्रकार रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। डायट प्राचार्य जेपी पुष्प ने इस सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
