डाइट पेण्ड्रा में जरूरतमंद बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग के दूसरे चरण के प्रवेशोत्सव में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा : बच्चे पूर्व सीएम स्व. अजीत जोगी को अपना आईडल बनाकर पढ़ाई से हर मुकाम हासिल करें…,डाइट प्राचार्य जेपी पुष्प ने कहा : शिक्षा दान करके गरीब व्यक्ति को स्थाई रूप से सामर्थवान बनाया जा सकता है…,नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अधिकारियों कर्मचारियों ने आर्थिक सहायता प्रदान किया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/17 जुलाई 2024) :
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा में जिले के जरूरतमंद और गरीब बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए निशुल्क कोचिंग के दूसरे चरण का प्रवेश उत्सव 17 जुलाई बुधवार को मनाया गया।

कोचिंग लेने में भर्ती हुए बच्चों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि शिक्षा को अपना हथियार बनाकर आगे बढ़ने के लिए बच्चों को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी को अपना आईडल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के कारण जोगी ने अपनी जिन्दगी का हर मुकाम हासिल किया। उन्होंने कोचिंग सेंटर में पुस्तकों के लिए 25 हजार रुपए देने की घोषणा की।

डाइट के प्राचार्य जेपी पुष्प ने कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में बहुत गरीबी देखी। जिसके बाद उन्हें लगा कि किसी गरीब को आर्थिक दान करके उसे कुछ समय के लिए सहारा दिया जा सकता है परन्तु शिक्षा दान करके गरीब व्यक्ति को स्थाई रूप से सामर्थवान बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निशुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन सभी कर्मचारी संगठनों के सहयोग से संभव हो पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है। अब प्रश्नों का पैटर्न बहुत बदल गया है। अब बहुत कठिन प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आते हैं। हम जो 12 वीं या स्नातक की पढ़ाई में जो पढ़े रहते हैं उसमें से प्रश्न आते ही नहीं है। इसलिए बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कोचिंग बहुत जरूरी है।

जनपद पंचायत पेण्ड्रा के सीईओ डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि इस कोचिंग सेंटर से पढ़कर सफलता पाने वाले बच्चे इस संस्था में अपना सहयोग देते रहें जिससे यह कोचिंग संस्थान सदैव संचालित रहे और गरीब बच्चों को मदद मिलती रहे। कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।

जीपीएम जिले के कृषि विभाग के उप संचालक सत्यजीत पैकरा ने 10 हजार रुपए की सहायता देते हुए बच्चों से कहा कि फ्री कोचिंग को फ्री नहीं समझिएगा क्योंकि आपके नजर में यह कोचिंग फ्री है लेकिन इस कोचिंग को संचालित कराने वालों का इसमें रुपया लगा है, इसलिए सभी खूब मेहनत करें।

कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला महासचिव सत्य नारायण जायसवाल ने कहा कि जो पढ़ा, वो बढ़ा। उन्होंने बच्चों को उदाहरण देकर बताया कि सभी बच्चे अपने गांव के सभी घरों को देखेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि जिस घर के लोग अच्छे से पढ़ाई किए उस घर के लोग उन्नति किए और जिस घर के लोग नहीं पढ़े वो पिछड़ते और गरीब होते चले गए।

राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत सेजेस सेमरा के प्राचार्य नरेन्द्र तिवारी ने कहा कि टेट परीक्षा के प्रश्न पत्र इतना कठिन था कि, जो भी टेट की परीक्षा पास कर लेगा, वो दुनिया का कोई भी परीक्षा पास कर लेगा। उन्होंने कहा कि मन लगाकर पढ़ने से निश्चित सफलता मिलेगी। जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसके पूरे सिलेबस याद रहने चाहिए। बच्चों के पास स्वयं का बनाया हुआ नोट होना चाहिए। टीचर्स एसोशियेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश कोरी ने सभी बच्चों से लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही।

व्याख्याता संघ के जिलाध्यक्ष जनभान सिंह पैकरा ने बच्चों को तन मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा। परिसंघ के जिलाध्यक्ष नरेश पात्रे ने कहा कि हम सब आप लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं और आप लोगों को अच्छे पद पर देखना चाहते हैं। पीडब्ल्यूडी के एई नारायण सिंह पैकरा ने कहा कि सभी समय प्रबंधन पर ध्यान देकर पढ़ेंगे तो निश्चित सफलता मिलेगी। कैशलेश चिकित्सा संघ के प्रदेश संयोजक पीयूष गुप्ता ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़िए। निशुल्क कोचिंग सेंटर के संयोजक एवं अजाक्स जिलाध्यक्ष जेपी पैकरा ने कहा कि सभी के सहयोग से यह कोचिंग सेंटर संचालित हो रहा है।

साक्षरता मिशन के बिलासपुर के डीपीओ जितेंद्र पाटले ने कहा कि उनके संगठन के द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग से कई बच्चे प्रशासनिक अधिकारी बने हैं। यहां के कोचिंग सेंटर से भी बच्चे बड़े पदों में पहुंचेंगे तो बहुत खुशी होगी।

अजाक्स के प्रांतीय सचिव डॉ. अमित मिरी ने कहा कि यहां से पढ़कर सफल और अच्छे इंसान बनिए। आप सबकी सफलता से सहयोग करने वाले गौरवान्वित महसूस करेंगे। कार्यक्रम के अंत में डाइट के छात्राध्यापकों ने आकर्षक कठपुतली नाच दिखाया।

कार्यक्रम का संचालन अजय चौधरी ने किया। इस अवसर पर डाइट प्राचार्य जेपी पुष्प, डीपीओ जितेंद्र पाटले, अजाक्स के प्रांतीय सचिव डॉ. अमित मिरी, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, कृषि विभाग के उप संचालक सत्यजीत पैकरा, सेजेस सेमरा के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार तिवारी, अजाक्स के पदाधिकारी डॉ. शेंडे, अजाक्स जिलाध्यक्ष जेपी पैकरा, टीचर्स एसोशियेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश कोरी, व्याख्याता संघ के जिलाध्यक्ष जनभान सिंह पैकरा, अखिल परिसंघ के जिलाध्यक्ष नरेश पात्रे, पीडब्ल्यूडी के एई नारायण सिंह पैकरा, कैशलेश चिकित्सा संघ के प्रदेश संयोजक पीयूष गुप्ता, सुपेत सिंह मराबी, केपी राव, शांति पेंद्रो, स्वप्निल पवार, मन राखन सिंह, विकास वर्मा, वीपी सिंह, कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश रैदास, अशोक पवार, परसराम चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।