ट्राइबल विभाग ने राज्य के 26 जनपद पंचायतों के सीईओ बदले…,29 मंडल संयोजकों को प्रमोशन देकर क्षेत्र संयोजक के पद पर प्रमोशन देते हुए 26 को सीईओ का प्रभार दिया…नम्रता शर्मा भी बनीं सीईओ…
रायपुर (CG MP TIMES/10 दिसम्बर 2024) :
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय ने 10 दिसंबर को आदेश जारी कर 29 मंडल संयोजकों को क्षेत्र संयोजक के पद पर पदोन्नत करते हुए उनमें से पदोन्नत 26 क्षेत्र संयोजकों को जनपद पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के पद पर कार्यभार गृहण करने के लिए आदेशित किया गया है।
उपरोक्त आदेश से राज्य के अनूसूचित क्षेत्र के 26 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभावित हुए हैं क्योंकि मंडल संयोजक के पद से क्षेत्र संयोजक के पद पर पदोन्नति पाने वाले अब इन 26 जनपद पंचायतों में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
इसमें जीपीएम जिले में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय गौरेला में मंडल संयोजक के पद पर कार्यरत रहीं सुश्री नम्रता शर्मा को भी क्षेत्र संयोजक के पद पर पदोन्नत कर प्रभारी मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत पेण्ड्रा एवं विनय कुमार सागर को प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही के पद पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु आदेशित किया गया है।