पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/10 फरवरी 2024) :
ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पेण्ड्रा में आयोजित अरपा महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को अपनी मांग पत्र सौंपा है।
बता दें कि पूर्व में विद्यालय का संचालन आदिम जाति कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के द्वारा किया जाता था जिसमें आदिम जाति कल्याण विभाग को समाप्त करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज कर दिया गया है किंतु कर्मचारियों को आदिम जाति विभाग के अंतर्गत ही रख दिया गया है जिसके कारण से टी. संवर्ग शिक्षक मानसिक रूप से शिक्षा विभाग से अपने आप को ही नहीं जोड़ पाते हैं और हमें उपेक्षित महसूस होता है। इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में आदिम जाति कल्याण विभाग को समाप्त करते हुए एक विभाग बना दिया गया था वैसे ही संघ ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों जो टी.संवर्ग अनुसूचित क्षेत्र कहे जाते हैं यानी टी.संवर्ग कैडर को समाप्त कर एक विभाग, शिक्षा विभाग में शामिल करने की मांग की है। मांग पत्र सौंपने वालों में मुख्य रूप से संघ के प्रांताध्यक्ष प्रीतम कोशले, कमाल खान, जय कुमार त्रिपाठी, विजय कुमार कोरी, दिनेश अग्रवाल, दिलीप राय, मुकेश कोरी, लक्ष्मण झारिया, राजकुमार अग्रवाल, डी.आर.भार्गव, सी.एल.वर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।