ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ की बैठक में GPM जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/27 जुलाई 2024) :
27 जुलाई शनिवार को इंदिरा उद्यान पेण्ड्रा में जिले के कर्मचारियों का बैठक प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कुमार कोशले की अध्यक्षता व प्रांतीय प्रवक्ता रेवाराम घृतेश की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

बैठक में जीपीएम जिले में संघ की कार्यकारिणी के विस्तार पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें पूर्व नियुक्त जिला अध्यक्ष नूतन विश्वकर्मा के स्वास्थ्यगत कारणों के वजह से नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष जय कुमार त्रिपाठी को जिला अध्यक्ष कार्यवाहक के रूप में संघ का कार्य सौंपा गया।

संघ का विस्तार जिला उपाध्यक्ष जय कुमार त्रिपाठी, सचिव बजरंग लाल कश्यप, संयुक्त सचिव इतेश कुमार लहरे, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार कुर्रे, महामंत्री विजय कुमार कोरी, राजकुमार कुर्रे, सनत तिवारी, प्रवक्ता विनयदास मानिकपुरी, विमला भगत, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार कश्यप, सक्रिय सदस्य सुजीत रात्रे, ललित भास्कर, रमा शर्मा, दिनेश कश्यप, अनिल कुर्रे, संगीता बाजपेई, अनिल कुमार बघेल को नियुक्त किया गया।