जैन समाज पेण्ड्रा ने भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया…,बच्चों ने जियो और जीने दो-रन फार अहिंसा के नारे के साथ दौड़ लगाया…,भगवान महावीर के उपदेशों को जन जन तक पहुंचाने का दिया संदेश…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/21 अप्रैल 2024) :
जैन समाज के अध्यक्ष नीरज जैन ने बताया कि समाज द्वारा पहली बात महावीर जयंती का महोत्सव तीन दिनों तक मनाया गया। प्रथम दिवस बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता एवं बड़ो के लिए आरती सजाओ प्रतियोगिता के साथ महाआरती का आयोजन किया गया।

द्वितीय दिवस जैन समाज द्वारा जैन धर्मशाला में जिला प्रशासन के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जैन समाज के द्वारा ब्लड बैंक को 13 यूनिट ब्लड दान किया गया। शाम को श्री आदिश्वर पाठशाला के नन्हे मुन्ने बच्चों के सुंदर मंचीय प्रस्तुतियां दी गई।

तीसरे दिन 21 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक जैन मंदिर में प्रातः पूजा पाठ और अभिषेक से प्रारंभ हुआ। उसके बाद पाठशाला के बच्चों ने विश्व शांति की कामना के साथ मिनी मैराथन में हिस्सा लिया। उसके बाद जैन समाज द्वारा विमानजी में श्रीजी को विराजित करके पूरे नगर में बैंड बाजा के साथ उत्साहपूर्ण जुलूस निकाला गया जिसका समापन जैन मंदिर में हुआ।

जैन समाज पेण्ड्रा के पदाधिकारी अध्यक्ष नीरज जैन, उपाध्यक्ष द्वय जिनेन्द्र जैन, राजकुमार राजू जैन, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव सुयश जैन, सहसचिव सृजन जैन, पारस जैन, जैन महिला संगठन की अध्यक्ष शिल्पा जैन एवं उनकी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा है।

जुलूस में जैन समाज के दयाचंद जैन, नरेंद्र जैन, शास्त्रीजी, राजकुमार जैन, सुशील जैन, धर्मेश जैन, सुधीर जैन, महेंद्र जैन, राकेश जैन सकेरा, राकेश जैन गुड्डा, पप्पू जैन, संजय जैन, विनीत जैन, अरुण जैन, नितेश जैन, सौरभ जैन, विनय जैन, विपिन जैन, वैभव जैन, रोमी जैन, नितिन जैन, गोलू जैन, अंकित जैन एवं समाज के सभी लोग शामिल हुए

कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने दिया भगवान महावीर के उपदेशों को जन जन तक पहुंचाने का संदेश
श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पेण्ड्रा में महावीर जन्मोत्सव पर भगवान महावीर के उपदेशों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से द्विदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या में श्री आदिश्वर पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चो के  द्वारा बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी गई। पाठशाला के शिक्षिकाओं के द्वारा सिखाए गए धर्म विषयो पर प्रश्न उत्तर भी किया गया। समाज के सभी वरिष्ठ जन शामिल हुए। समर्थ जागृति समिति से  मीना शर्मा और वर्षा अग्रहरी ने कार्यक्रम की सराहना की।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में रविवार सुबह 8 बजे पाठशाला के बच्चो ने वीराथन “रन फार परस्पर ग्रहों जीवनाम” किया गया।बच्चो ने जियो और जीने दो और रन फार अहिंसा के नारे लगाते हुए 500 मीटर तक दौड़ लगाई। समाज के वरिष्ठ जन भी इसमें शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम श्री आदिश्वर पाठशाला पेण्ड्रा की  शिक्षिका शिल्पा नीतेश जैन, वर्षा जैन, रेशू जैन, नंदा जैन, बीनू जैन, शिल्पा सौरभ जैन, नीतू जैन, आशी जैन, कविता जैन और कु. पलक जैन ने आयोजित और संचालित किया गया।