जीपीएम जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने गगनई डेम के नेचर कैंप में नौकायन का उद्घाटन किया, कलेक्टर-एसपी-डीएफओ ने ट्रायल करके नौकायान का लिया आनंद

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/20 जनवरी 2024) :
जीपीएम जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत साल्हेकोटा स्थित गगनई डैम के नेचर कैंप में कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने शुक्रवार को नौकायान का शुभारंभ किया। शुभारंभ के उपरांत पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल और वन मंडल अधिकारी शशि कुमार ने डैम में नौकायन का ट्रायल करके खूबसूरत नजारे का भरपूर आनंद लिया।

प्राकृतिक सौंदर्य के साथ घने जंगल और पहाड़ियों से घिरे गगनई डैम में नौकायान की सुविधा मिलने से पर्यटक सुखद आनंद की अनुभूति प्राप्त कर सकेंगे। नौकायन का संचालन वन समिति और स्थानीय पर्यटन समिति द्वारा किया जाएगा।

इसके साथ ही कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम सेमरदर्री के पर्यटन स्थल परेवा पथ और चुनहादाई का भी निरीक्षण किया और यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास के नोडल अधिकारी डॉ राहुल गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।