जीपीएम जिले में तेज आंधी के साथ हुई बारिश…,बड़ी संख्या पेड़ व डाल गिरने से पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही मार्ग में लगा घंटों जाम…,जाम में फंसे जोगी कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी अपना चार चक्का वाहन पेण्ड्रा में छोड़ स्कूटी से अपने निवास गौरेला गए…,सैकड़ों खम्भे गिरने और तार में पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप्प…,आंधी से एडिशनल कलेक्टर बंगले का नेम प्लेट टूटा…,आम की फसल हुई चौपट…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/19 मई 2024)
जीपीएम जिले में 19 मई रविवार की शाम लगभग 3:45 बजे से 4:30 बजे के बीच जमकर तेज आंधी के साथ तेज बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। तेज आंधी के कारण जिले में जगह-जगह में सैकड़ो पेड़ गिर गए। इनमें से बहुत से पेड़ पेण्ड्रा से गौरेला मुख्य मार्ग और पेण्ड्रा से मरवाही मुख्य मार्ग में भी गिरे जिससे कई घंटे तक जाम लग गया। जाम में आने जाने वाले राहगीरों सहित जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी भी काफी समय तक फंस गए। इसके बाद थोड़ा सा रास्ता साफ होने की सूचना मिलने पर वह अपनी चार चक्के की गाड़ी को पेण्ड्रा में छोड़कर स्कूटी से अपने निवास गौरेला गए। वहीं आंधी से बड़ी संख्या में पेड़ों के बिजली तार में गिरने और बिजली के खंभे भी गिरने के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गया।

रविवार की दोपहर को जीपीएम जिले में अचानक मौसम बदला। पहले तो लगभग 2 से 3 बजे के बीच कहीं-कहीं रिमझिम हल्की बारिश हुई। लेकिन शाम लगभग 3:45 से लेकर 4:30 के बीच जमकर आंधी चली और बारिश हुई। इस आंधी से बड़ी संख्या में जगह-जगह पेड़ कहीं जड़ से उखड़कर गिर गए तो कहीं पेड़ों के डाल गिरे। इससे पेण्ड्रा से गौरेला और पेण्ड्रा से मरवाही मुख्य मार्ग में जाम लग गया। जाम को साफ करा आवागमन व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवागमन बहाल करने में जुट गई। वहीं पूरे जिले में विद्युत आपूर्ति भी ठप्प हो गई, क्योंकि अधिकतर स्थानों पर बिजली के तार और खंभों में भी पेड़ गिर गए। यहां तक की कुछ स्थानों पर तेज हवा के कारण खंबे भी गिर गए।

जाम में फंसे अमित जोगी को स्कूटी का सहारा लेना पड़ा
जगह जगह सड़कों में पेड़ गिरने के कारण लंबा जाम लगने से जेसीसी जे के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी पेण्ड्रा में फंस गए। काफी देर तक चार चका गाड़ियों के लिए रास्ता नहीं खुला। कुछ देर बाद जब दो पहिया वाहनों का आना जाना शुरु हुआ तो अमित जोगी पेण्ड्रा में अपने चार चका वाहन को छोड़कर स्कूटी से अपने निवास गौरेला गए।

एडिशनल कलेक्टर बंगले का नेम प्लेट टूटा, गेट डैमेज हुआ
तेज आंधी के कारण जीपीएम जिले की एडिशनल कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे के बंगले में लगा नेम प्लेट टूटकर गिर गया वहीं तेज हवा के दबाव से गेट भी डैमेज हो गया।

सैकड़ों जगहों से खम्भे गिरने और तार में पेड़ गिरने की शिकायत
जीपीएम जिले में सैकड़ों जगहों से खम्भे गिरने और तार में पेड़ गिरने की शिकायत सामने आई है। तेज आंधी के कारण डाइट कालोनी पेण्ड्रा, ब्लॉक ऑफिस के पास, अमरपुर रोड में और मंडी के पास बिजली का खम्भा गिर गया। इसी तरह अमरपुर रोड में, सरकारी पारा स्कूल के पास, शीतला मंदिर के पास इत्यादि स्थानों के साथ ही सैकड़ों जगहों पर तार टूटकर गिर गया। जिसके सुधार का काम विद्युत विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

आंधी से उड़े टीन शेड, टूटे खिड़कियों के शीशे
आंधी में बहुत से लोगों के टीन सेट के छप्पर भी उड़ गए, तो बहुत से लोगों के खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। होर्डिंग्स में लगे हुए बैनर भी तेज हवा में फट गए।

आम की फसल चौपट
तेज आंधी से जीपीएम जिले में बहुत बड़े पैमाने पर आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा है, क्योंकि तेज हवा से आम पेड़ से नीचे जमीन पर गिर गए, जिससे आम की क्वालिटी खराब हो गई।

लकड़ी ले जाने वाले ग्रामीणों ने तेजी से हटाया सड़क पर गिरे पेड़ों को
सड़क में पेड़ गिरने से सड़क जाम होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लकड़ी ले जाने के लिए टूट पड़े। इससे पर गिरे पेड़ और डगाल जल्दी साफ होने लगे। यदि लकड़ी ले जाने वाले ग्रामीण नहीं होते तो सड़क को साफ करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती।

प्रशासन करा रहा नुकसानी का आंकलन
अब प्रशासन आंधी और पानी से हुए नुकसानी का आकलन करने में भी जुट गई है। जिससे कि लोगों को मुआवजा दिया जा सके।