जीपीएम जिले में तस्करों से जप्त किए गए लाखों रुपए कीमत के अवैध मादक पदार्थ गांजा को 30 दिसंबर को किया जाएगा नष्ट…,एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर जिले में गांजा तस्करों के विरूद्ध लगातार चल रहा अभियान…,जीपीएम पुलिस गांजा के गढ़ उड़ीसा से उठा लाई है मुख्य तस्कर को…

जीपीएम जिले में तस्करों से जप्त किए गए लाखों रुपए कीमत के अवैध मादक पदार्थ गांजा को 30 दिसंबर को किया जाएगा नष्ट…,एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर जिले में गांजा तस्करों के विरूद्ध लगातार चल रहा अभियान…,जीपीएम पुलिस गांजा के गढ़ उड़ीसा से उठा लाई है मुख्य तस्कर को…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/27 दिसम्बर 2024) :
जीपीएम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तस्करों से जप्त किए गए लाखों रुपए कीमत के 512 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा को 30 दिसंबर को अंजनी गौरेला के भट्टी (Farnace) में नष्ट किया जाएगा। साथ ही जब्त किए गए नशीले इंजेक्शन भी नष्ट किए जाएंगे। गांजा और नशीले इंजेक्शन को नष्टीकरण करने के लिए न्यायालय से अनुमति ले ली गई है।

इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जीपीएम जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जानकारी दिया है कि, उप सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 21 नवंबर 2024 के आदेश के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय जीपीएम जिले के अंतर्गत थानों में जब्त किए गए मादक पदार्थ के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति (District Level Drug Disposal Committee) गठित की गई है।

एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में नष्टीकरण हेतु समस्त कार्रवाई पूर्ण कर विभिन्न थानों के द्वारा नष्टीकरण योग्य प्रकरणों की सूची तथा मूल प्रपत्र समिति को प्रस्तुत कर दिया गया है। जिसके तहत नष्टीकरण योग्य पाए जाने से फूड प्रोडक्ट यूनिट 2 अंजनी गौरेला के भट्टी (फर्नेस) में दिनांक 30 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे विधिवत जलाकर/नष्टकर नष्टीकरण किए जाने का निर्णय लिया गया है। नष्टीकरण के लिए उक्त चयनित स्थल में गांजा नष्टीकरण की कार्यवाही निर्धारित तिथि 30 दिसंबर को समिति के सदस्यों एवं पंचान के समक्ष की जाएगी।

एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर जिले में गांजा तस्करों के विरूद्ध लगातार चल रहा अभियान

बता दें कि जीपीएम जिला एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान में अब तक बड़ी मात्रा में गांजा जब्ती किए जाने के साथ ही बड़ी संख्या में तस्करों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है कि क्षेत्र के गांजा तस्करों को चिन्हित कर विशेष प्रकरण बनाकर भी कार्यवाही किया गया है और तस्करों में दहशत पैदा करने के लिए पकड़े गए तस्करों की निशानदेही के आधार पर एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर स्थानीय पुलिस उड़ीसा जाकर गांजा के मुख्य तस्कर को भी उठा लाई है।