
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/09 जुलाई 2024) :
जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण लीना कमलेश मण्डावी की अध्यक्षता में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक कलेक्टरेट परिसर के अरपा सभा कक्ष में आयोजित की गई।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा जिलें को प्राप्त लक्ष्य 35,000 असाक्षरों का चिन्हांकन कर उल्लास एप में प्रवृष्टि की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देषित किया कि असाक्षरों के चिन्हांकन में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। जिससे जिलें में कोई भी असाक्षर न छूटे। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव जे.के. शास्त्री द्वारा अवगत कराया गया की जिलें के तीनों विकासखण्डों क्रमशः गौरेला को 12,000 पेण्ड्रा को 8000 एवं मरवाही को 15,000 के लक्ष्य अनुरूप जिले के 166 ग्राम पंचायतों एवं 2 नगर पंचायतों में ग्राम प्रभारी शिक्षकों द्वारा असाक्षरों का सर्वे कर उल्लास एप में प्रवृष्टि का कार्य जारी है।

जिले में आफलाईन 22,306 असाक्षरों का सर्वे किया गया है। जिसे आज दिनांक तक 12,928 असाक्षरों की प्रवृष्टि उल्लास एप में की जा चुकी है। शेष प्रवृष्टियाॅ अतिशीघ्र कर ली जावेगी।
जिला नोडल अधिकारी मुकेश कोरी द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में की गई अनुशंसा अनुरूप भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत राज्य द्वारा प्राप्त लक्ष्य अनुरूप 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षर किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यह कार्यक्रम सब के लिए शिक्षा जन-जन साक्षर अभियान के नाम से संचालित है। इस योजना का उद्देश्य बुनियादी साक्षरता एवं सख्या ज्ञान जीवन कौशल, वित्तीय, डिजीटल, चुनावी, कानूनी साक्षरता, व्यवसायिक कौशल विकास, बुनियादि शिक्षा एवं सतत् शिक्षा पर जागरूक करना है, जिसके तहत स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा असाक्षरों को 200 घण्टे अध्यापन कराकर आयोजित महापरीक्षा में शामिल कराकर साक्षर बनाना है।
उक्त बैठक में के.पी. तेन्दुलकर जिला परियोजना निदेशक DRDA, डाॅ. ललित शुक्ला सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, डीईओ जेके शास्त्री, अतुल परिहार जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जे.पी. पुष्प प्राचार्य डाइट पेण्ड्रा, एल.एल. जाटवर सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, काशी प्रसाद, जिला जनसंपर्क अधिकारी, हरनारायण खोटेल, सीईओ जनपद पंचायत गौरेला, सी.एस. शर्मा सीईओ मरवाही, कन्हैया लाल निर्मलकर सीएमओ पेण्ड्रा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला डाॅ. संजीव शुक्ला, पेंड्रा आर.एन. चन्द्रा, मरवाही दिलीप पटेल, ब्लाॅक नोडल संजय नामदेव, अजय चैधरी, संजय टाडिया एवं राज्य स्रोत व्यक्ति बनमाली प्रसाद वासुदेव उपस्थित रहे।