जीपीएम जिले के स्कूली बच्चों का कानन पेंडारी जू पार्क एक्सपोजर विजिट……बाघ, शेर, गेंडा, हिरण, भालू, तेंदुआ, मोर, मगरमच्छ, सांप, वन भैंसा, घड़ियाल, चिड़िया, मछलियों की प्रजातियों को देखकर उत्साहित हुए बच्चे….

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/15 फरवरी 2024) :
जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में 15 फरवरी गुरुवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जिले के सेकेण्डरी स्तर के 110 स्कूली छात्र/छात्राओं, अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कानन पेंडारी जू पार्क, बिलासपुर का एक्सपोजर विजिट (परिचायात्मक दौरा) किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. शास्त्री, सहा. जिला परियोजना अधिकारी लखन लाल जाटवर एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा आर.एन. चन्द्रा द्वारा बसों को हरी झण्डी दिखाकर प्रातः 8 बजे कानन पेंडारी जू पार्क, बिलासपुर हेतु रवाना किया गया।

यहाँ बच्चों के दल ने लगभग 70 प्रजातियों के वन्यजीवों एवं पशु पक्षियों को देखा। जिनमें बाघ, शेर, गेंडा, हिरण, भालू, तेंदुआ, मोर, मगरमच्छ, सांप, वन भैंसा, घडियाल, चिड़िया, साही मछली की प्रजातियां आदि शामिल है। जिले के सेकेण्डरी स्तर के बच्चों को एक्सपोजर भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और भाईचारे की भावना का विकास करने के उद्देश्य से एक्सपोजर विजिट कराया गया। मुकेश कोरी, नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि जू में बच्चों को अलग-अलग प्रजातियों का पता चला एवं वन्य जीवों एवं पशु पक्षियों को देखकर भरपूर ज्ञानवर्धन व मनोरंजन जानकारियां भी प्राप्त की।

दोपहर भोजन पश्चात बच्चों की शाम को वापसी हुई। इस एक्सपोजर विजिट से बच्चों में काफी उत्साह है। उन्हें यह विजिट लम्बे समय तक याद रहेगा क्योंकि इस विजिट में बच्चों ने काफी कुछ देखा-सीखा है।