
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/11 मई 2024)
प्रतिवर्ष की भाँति भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल जल पिलाने की सेवा भावना से ओतप्रोत जिला संघ भारत स्कॉउट एंड गाइड के जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में प्याऊ घर चलाया जा रहा था, जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्य विद्यालय मिश्री देवी के गाइड सेवकों, शासकीय उच्चतर माध्य विद्यालय अंडी व समीपस्थ शासकीय व अशासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले स्वयं सेवक पानी, सरबत पिला रहे थे।

विगत 40-50 दिनों से यह सेवा कार्य जारी था। भारत स्कॉउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार यह सेवा कार्य दिनाँक 09 मई 24 को समाप्त कर सेवकों को सम्मानित करने प्रमाण पत्र देने हेतु आदेशित किया गया।
10 मई 24 को जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री के द्वारा सेवा करने वाले सभी स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर लखन लाल जाटवर, अर्चना मसीह, एश्ले केनथ डगलस व स्वयं सेवक उपस्थित रहे। इस प्रमाण पत्र से इन बच्चों के लिए राज्य पुरस्कार परीक्षा में अतिरिक्त 10 अंक प्राप्त होंगे।