जीपीएम जिले के कोल आदिवासी समाज सेवा संघ ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों को परीक्षा की तैयारी में उपयोगी पुस्तक वितरित किया

पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/06 जनवरी 2024) :
दिनांक 6 जनवरी दिन शनिवार को ग्राम अमरपुर (पेण्ड्रा) में कोल आदिवासी समाज सेवा संघ जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा समाज के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में पढ़ने वाले बच्चों को आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी पुस्तकों का वितरण किया गया।

कोल समाज में बहुत कुछ पालकों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, जिससे वे अपने बच्चों के लिए सभी विषयों का पुस्तक नहीं खरीद सकते। पुस्तक के अभाव में बच्चे परीक्षा की तैयारी अच्छे से नहीं कर पाते और वे बोर्ड परीक्षा में अपेक्षित सफलता नहीं पाते। बहुत से बच्चे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और पढ़ाई छोड़कर रोजी मजदूरी में लग जाते हैं। जिले में कोल आदिवासियों का शैक्षिक स्तर काफी नीचे है। अधिक्तर बच्चे कक्षा 9 वीं 10 वीं में फेल होकर पढ़ाई छोड़ देते हैं।

इस समस्या को देखते हुए संघ द्वारा बैठक रखा गया और चंदा इकट्ठा करके बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले बच्चों को पुस्तक वितरण का निर्णय लेकर पुस्तक वितरण किया गया। कार्यक्रम में उदघोषक शिक्षक छोटेलाल बनवासी ने बच्चों से उनके परीक्षा पर चर्चा करते हुए उचित मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत अमरपुर की सरपंच सावित्री परदेशी थीं। इस अवसर पर अध्यक्ष मनमोहन कोल, शिक्षक समयलाल कोल, अमृत कोल, द्वारिका कोल व समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।