जीपीएम जिले की सामाजिक संस्था “प्रेरणा संस्कार संस्थान, लालपुर” ने 7 स्कूलों के 250 बच्चों को गर्म कपड़ा स्वेटर-जर्सी और गरीब बुजुर्गों को शाल वितरित किया

पेण्ड्रा (छ.ग. एम.पी. टाइम्स/21 दिसम्बर 2023) : समाजसेवा के कार्य में अग्रणी रहने वाली जीपीएम जिले की सामाजिक संस्था “प्रेरणा संस्कार संस्थान, लालपुर” द्वारा अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए मैकल पर्वत श्रृंखला की तराई में बसे हुए विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहुल्य गांवों एवं अन्य गांवों के 7 स्कूलों के 250 छात्र छात्राओं को 21 दिसम्बर गुरुवार को गर्म कपड़ा स्वेटर और जर्सी वितरित गया। वहीं इन गांवों के जरूरतमंद गरीब बुजुर्गों को भी संस्थान द्वारा शाल बांटा गया।

इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैकल पर्वत श्रृंखला की तराई में बसे गांवों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है जिसके कारण सुबह सुबह घास, पुआल, पेड़ की पत्तियों इत्यादि में बर्फ की पतली परत जमीं रहती है। इतनी ठंड में बच्चे कुड़ कुड़ाते हुए स्कूल आते हैं, इसलिए स्वेटर और जर्सी मिलने से बच्चों ने थोड़ी राहत महसूस की होगी।

जिन स्कूलों के बच्चों को स्वेटर एवं जर्सी बांटा गया उनमें शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेघोरी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला साल्हेघोरी, शासकीय प्राथमिक शाला ऊपरपारा साल्हेघोरी, शासकीय प्राथमिक शाला छिरहिट्टी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छिरहिट्टी, शासकीय प्राथमिक शाला माटीकछार, शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर शामिल हैं। स्वेटर और जर्सी मिलने से इन स्कूलों के बच्चों में खुशी एवं उत्साह देखा गया। वहीं शाल मिलने पर बुजुर्गों ने संस्थान के सदस्यों को आशीर्वाद दिया।

इस दौरान संकुल केंद्र बाबाटोला के संकुल स्रोत समन्वयक मोटेलाल राठौर, सामाजिक संस्था “प्रेरणा संस्कार संस्थान, लालपुर” के सदस्य सौरभ सिंह राठौड़, आकाश सिंह राठौड़, प्रकाश सिंह राठौड़, रामनारायण प्रजापति, हरबंस सिंह राठौड़, पप्पू राठौर, लल्लू राठौर, मनोज राठौर, सत्येंद्र शर्मा, सनत राठौर, प्रताप सिंह राठौर, धनीराम राठौर, रंजीत राठौर, मोहन सिंह राठौर, गिरिजा सिंह ठाकुर, मीरा राठौर, कमलेश राठौर, सुमित दुबे, दशरथ सिंह राठौर, राकेश सिंह राठौर, दिनेश राठौर एवं समस्त स्कूलों का स्टाफ और ग्रामीण जन उपस्थित थे।