जीपीएम जिले की नवनियुक्त कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कार्यभार ग्रहण किया….तत्कालीन कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/29 फरवरी 2024) :
जिले की नवनियुक्त कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने गुरुवार 29 फरवरी को जीपीएम जिले का कार्यभार ग्रहण किया। कलेक्टर कार्यालय पहुंचने पर तत्कालीन कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और नई पदस्थापना के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे एवं आनंदरूप तिवारी, परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) कौशल प्रसाद तेंदुलकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, जिला कोषालय अधिकारी सुबीर भट्टाचार्य एवं सहायक कोषालय अधिकारी बबीता शर्मा उपस्थित थीं।