पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/26 जनवरी 2024) :

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा उसके बाद वहां उपस्थित समस्त जनों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। उन्होंने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर आनंदरूप तिवारी, डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर एवं नीतीश वर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।