जीपीएम जिला के 40 स्काउट एवं गाइड शिविर में हिस्सा लेने पचमढ़ी हुए रवाना…,बच्चे पर्वतारोहण के गुण सीख एडवेंचर एक्विटि से भी रूबरू होंगे…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/26 जून 2024) :
भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार 26 जून 2024 से 30 जून 2024 तक पांच दिवसीय आपदा प्रबंधन पर्वतारोहण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर पचमढ़ी (म.प्र.) में भाग लेने हेतु जीपीएम जिला के तीनों विकासखंड से 18 स्काउट एवं दो स्काउटर व 18 गाइड एवं दो गाइडर कुल 40 प्रतिभागी शिविर में हिस्सा लेने पचमढ़ी रवाना हुए।
       
जिले के पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले स्काउट एवं गाइड रोवर एवं रेंजर्स शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। बच्चे 5 दिनों में पर्वतारोहण के गुण सीखेंगे। पर्सनालिटी डेवलपमेंट आपदा प्रबंधन के स्किल्स सीखेंगे। इसके अलावा हॉर्स राइडिंग, स्काई साइकिलिंग रोप क्लाइम्बिंग, शूटिंग, जिप लाइन इत्यादि एडवेंचर एक्विटि से भी रूबरू होंगे।

यह टीम अर्चना समुअल् मसीह के अगुवाई में इंदौर बिलासपुर एक्स्प्रेस से रवाना हुआ, जो कि पिपरिया रेल्वे स्टेशन में उतरकर  पचमढ़ी जायेंगे। बच्चों के शिविर की सफलता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री ने शुभकामना दिया है। इस अवसर पर जिला सचिव अभिषेक शर्मा, विमल रोहणी, अनिल मिश्रा, शैलेश मसीह व पालकगण उपस्थित थे।