पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/10 जून 2024) :
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निवास में बने ऑफिस के टेबल पर 8 फीट लम्बा असढ़िया सांप बैठा हुआ था। जिसे पेण्ड्रा निवासी सर्प मित्र द्वारिका कोल ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
बता दें कि 9 जून रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे जीपीएम जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के बंगले में तैनात गार्ड ने देखा कि बंगले के अंदर कलेक्टर का जो ऑफिस बना हुआ है, उस ऑफिस के टेबल में विशालकाय सांप बैठा हुआ है। उस विशालकाय सांप को देखते ही गार्ड सहम गया। उसके बाद उसने सांप पकड़ने वाले का पता लगाया तो उसे पता चला कि पेण्ड्रा में रहने वाला सर्प मित्र द्वारिका कोल सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थानों में छोड़ा करता है। उसके बाद गार्ड ने नगर पालिका पेण्ड्रा के सीएमओ कन्हैयालाल निर्मलकर को इसकी सूचना दी। इसके बाद सीएमओ ने द्वारिका स्कूल से सम्पर्क किया।
सूचना मिलते ही द्वारिका कोल अपनी रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल कलेक्टर बंगले पहुंचा और उन्होंने बंगले के अंदर बने कलेक्टर के ऑफिस में देखा तो टेबल के ऊपर विशालकाय असढ़िया सांप बैठा हुआ था। लोगों के आने के आहट पाने के बाद सांप टेबल में बने दराज में घुस गया। इसके बाद द्वारिका कोल ने किसी तरह से सांप को सुरक्षित पकड़कर दराज से बाहर निकाला। सांप की लंबाई लगभग 8 फीट थी। सांप को पकड़ने के बाद द्वारिका कोल ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
सांप को पकड़कर ले जाने के बाद कलेक्टर बंगले में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली। बता दें कि रविवार 9 जून की यह घटना है। इस दिन जीपीएम जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी रायपुर गई हुई थीं।

उल्लेखनीय है कि पेण्ड्रा निवासी सर्प मित्र द्वारिका कोल लगभग 25 वर्षों से सांप पकड़ने का काम करते हैं। सूचना मिलते ही वो अपनी टीम के साथ तत्काल सम्बन्धित स्थान पर पहुंचते हैं। द्वारिका कोल ने अब तक सैकड़ों प्रजाति के हजारों सांपों का रेस्क्यू करके उसे जंगल में छोड़ा है।