
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/23 अगस्त 2024) :
जिला अस्पताल जीपीएम में निश्चेतना विशेषज्ञ की पदस्थापना होने से अब रात्रि में भी आपातकालीन सीजेरियन जटिल प्रसव सेवा शुरू कर दी गई है। निश्चेतना विशेषज्ञ की पदस्थापना होने से 22 अगस्त गुरुवार की रात्रि में दो प्रसूताओं का सफल सीजेरियन प्रसव कराया गया, जिससे अब सिम्स रेफर नहीं करना पड़ेगा।
जीपीएम जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी की विशेष पहल पर जिला अस्पताल में निश्चेतना विशेषज्ञ की पदस्थापना होने से सीजेरियन जटिल प्रसव सेवा एवं रात्रिकालीन सुविधा प्रारंभ हो गया है। सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में गुरूवार की रात्रि में स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं अस्पताल स्टॉफ के सहयोग से दो प्रसूताओं का जटिल सिजेरियन कर सुरक्षित प्रसव कराया गया। इनमें रामवती भानू उम्र 26 वर्ष ग्राम जोगीसार और रोशनी काशीपुरी उम्र 30 वर्ष ग्राम कुड़कई शामिल हैं। जिला चिकित्सालय में पहले निश्चेतना विशेषज्ञ नहीं होने से जटिल प्रसव के प्रकरण सिम्स बिलासपुर रेफर किये जाते थे। अब गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
इस सम्बन्ध में सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वो स्वयं भी सर्जन हैं। जरूरत पड़ने पर वह स्वयं भी रात्रि में आपातकालीन ड्यूटी करेंगे, जिससे कि सीजेरियन जटिल प्रसव के किसी भी मामले को रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।