
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/05 मार्च 2024) :
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के सभागार में आयोजित किया गया।

जिसमें असाक्षरों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण तथा असाक्षरों को 17 मार्च 2024 के महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित कराने हेतु असाक्षरों को उल्लास एप में एन्ट्री कराने, उल्लास केन्द्र का वातावरण निर्माण करने, स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रोत्साहित करने तथा असाक्षरों को उल्लास केन्द्र तक कैसे लाए, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में आने वाली समस्याएं एवं उनके निवारण हेतु जिल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के अंतर्गत आने वाले तीनों विकासखण्डों के 4-4 कुशल प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला राज्य से प्रशिक्षण प्राप्त स्रोत व्यक्ति द्वारा विस्तार पूर्वक प्रदाय किया गया।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री, सहायक जिला परियोजना अधिकारी लखन लाल जाटवर, जिला नोडल अधिकारी मुकेश कोरी, राज्य स्रोत व्यक्ति बनमाली प्रसाद वासुदेव एवं मनोज रोहणी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें विकासखण्ड नोडल अधिकारियों में गौरेला से संजय नामदेव, पेण्ड्रा से अजय चौधरी, मरवाही से संजय टांडिया सहित कुशल प्रशिक्षक गोपाल कौशिक, सुनील दत्त राय, गुलाब द्विवेदी, पुष्पांजली खान, राकेश चौधरी, बलराम वासुदेव, बैजंती पैकरा, शगुफ्ता, संतोष प्रजापति, पंचराम केंवट, रंजीता बंसल, बीना टांडिया उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए।