जिला विरासत साहित्य कला मंच ने जीपीएम जिले के 150 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों एवं लोक कलाकारों को सम्मानित किया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/20 जून 2024) :
कक्षा दसवीं व बारहवीं में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित करने वाले जीपीएम जिले के 150 छात्र-छात्राओं को जिला विरासत साहित्य कला मंच ने समारोह आयोजित कर प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया। समारोह में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाने वाले 15 खिलाड़ियों व 5 दिव्यांग तैराकों को सम्मानित किया गया। साथ ही जिले के 16 स्थानीय लोक कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम कुड़कई में 19 जून बुधवार को आयोजित किया गया था। अब तक का यह जिले का सबसे बड़ा प्रतिभा सम्मान समारोह था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने बच्चों को प्रोत्साहित किया व कार्यक्रम व आयोजको की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बच्चों का मार्गदर्शन किया व उन्हें प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। यह सम्मान उनके लिऐ एक ईंधन का काम करेगी। उन्होंने बच्चों को शुभकामना दिया। जनपद पंचायत पेण्ड्रा के सीईओ डॉ. संजय शर्मा बच्चो को प्रोत्साहित किया‌। विकास खंड शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा आरएन चंद्रा ने भी बच्चों को प्रेरित किया।

बता दें कि जीपीएम जिले में शैक्षिक गुणवत्ता, कला व खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला विरासत साहित्य कला मंच जिला जीपीएम के द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला विरासत साहित्य कला मंच के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र कृष्ण पांडे ने दिया एवं संचालन अजय चौधरी व आभार प्रदर्शन संरक्षक टीकादास मराबी ने किया। इस दौरान ग्राम पंचायत कुड़कई की सरपंच जागेश्वरी सुंदर भारिया, कुबेर सराटी, जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड, लालजी यादव, तीरथ बड़गैया, कीर्ति कश्यप, बीआरसीसी संजय वर्मा, प्रकाश रैदास, सरस्वती यादव, जिला विरासत साहित्य कला मंच के राकेश चौधरी, दिनेश राठौर, परसराम चौधरी, ओमप्रकाश सोनवानी, पीयूष गुप्ता, संजय सोनी, छोटेलाल वनवासी, कुणाल पांडे, राजेश चौधरी, रंजीत राठौर, अजय कुमार चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।