
रायपुर।जीपीएम (छग एमपी टाइम्स/24 जून 2024) :
जीपीएम जिला भाजपा के उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव से रायपुर में उनके आवास में सौजन्य मुलाकात किया।
राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर पेण्ड्रा बाईपास सड़क को शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग किया। जिसपर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही निर्माण कार्य में आने वाले गतिरोध को दूर कर कार्य प्रारंभ करने का वचन दिया।
राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी, नगरीय प्रशासन, पीएचई एवं विधि विधायी मंत्री अरुण साव से मुलाकात कर दुर्गा चौक पेण्ड्रा से बचरवार पहुंच मुख्य मार्ग के उन्नयन एवं चौड़ीकरण की मांग रखी। जिसमें उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने निर्माण प्रक्रिया के समस्त कार्यवाही को पूर्ण करने का आश्वासन देते हुए कार्य के अनुमानित लागत की मौखिक स्वीकृति तत्काल प्रदान करते हुए जल्द ही कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वसन दिया।
बता दें कि पेण्ड्रा नगर के विकास एवं आवागमन के लिए उपरोक्त दोनों कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इन कार्यों के होने से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी।