
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/04 मई 2024) :
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी की अगुवाई में “लोकतंत्र अमर रहे, चुनाव का पर्व-देश का गर्व, सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो” का नारा लगाते हुए जिला प्रशासन ने पेण्ड्रा शहर में विशाल केंडल मार्च निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।
शुक्रवार की शाम दुर्गा चौक पेण्ड्रा से पुरानी बस्ती रोड होते हुए शीतला मंदिर मोड़ से पुलिस थाना पेण्ड्रा होते हुए आजाद चौक से नया बस स्टैंड तक विशाल कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के जागरूक किया गया।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने पेण्ड्रा शहर के सभी मतदाताओं को आगामी 7 मई मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच अपने मतदान केंद्र में अवश्य मतदान करने की अपील की। उन्होंने कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में शामिल स्व सहायता समूह की महिलाओं, नागरिकों और जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।
कैंडल मार्च में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अमित बेक, स्वीप के जिला नोडल कौशल प्रसाद तेंदुलकर, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे एवं प्रिया गोयल, डीईओ जेके शास्त्री, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार, लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रवीण कंडूले, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक डीएस सोनी, सीएमओ पेण्ड्रा केएल निर्मलकर, जनपद सीईओ पेण्ड्रा डॉ. संजय शर्मा एवं गौरेला एचएल खोटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों और बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।